MP Assembly Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसमें इस बार बैठक व्यवस्था में भी कुछ बदलाव दिखेगा. एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद अब हेमंत खंडेलवाल की एमपी विधानसभा में भी बैठक व्यवस्था में बदलाव होगा. हेमंत खंडेलवाल बैतूल विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि बीजेपी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद अब हेमंत खंडेलवाल को विधानसभा में पहली पंक्ति में बैठाया जाएगा. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, इस बार सचिवालय को विधायकों की तरफ से 3377 प्रश्न मिले हैं.
पहली पंक्ति में बैठेंगे हेमंत खंडेलवाल
दरअसल, बतौर विधायक हेमंत खंडेलवाल की विधानसभा में सिंटिंग दूसरी थी, लेकिन वह अब विधानसभा में बतौर बीजेपी अध्यक्ष पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे, ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से उनकी सीट में बदलाव किया गया है, जहां वह विधानसभा में बीजेपी के सीनियर विधायकों के साथ पहली पंक्ति में बैठेंगे. हेमंत खंडेलवाल दूसरी बार के विधायक हैं, वह 2013 में पहली बार बैतूल विधानसभा सीट से विधायक बने थे, जबकि 2023 में वह दूसरी बार बैतूल से ही विधानसभा का चुनाव जीते थे, वहीं इस बार पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वीडी शर्मा की जगह मध्य प्रदेश में बीजेपी का अध्यक्ष बनाया है.
ये भी पढ़ेंः BJP नेता का बेटा जिला बदर, चार जिलों की सीमा में एक साल तक रोक, काम नहीं आया रसूख
खास बात यह है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी लंबे से समय से सांसदों को ही प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देती थी. लेकिन लंबे समय बाद पार्टी ने विधायक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में अब सीएम और प्रदेश अध्यक्ष एक साथ विधानसभा में बैठे नजर आएंगे. ऐसे में अब बतौर सीनियर नेता हेमंत खंडेलवाल अब विधानसभा की पहली पंक्ति में बैठेंगे.
28 जुलाई से शुरुआत
मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत 28 जुलाई से हो रही है, जहां 8 अगस्त विधानसभा चलेगी, जिसमें 12 दिवसीय सत्र में कुल 10 बैठकें होगी, जिसमें 2 अगस्त शनिवार और 3 अगस्त रविवार को छुट्टी रहेगी. वहीं इसी विधानसभा सत्र में मोहन सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. (सोर्स लल्लूराम)
ये भी पढ़ेंः ग्वालियर में नरेंद्र सिंह तोमर से मिले कांग्रेस विधायक, अकेले मुलाकात करने पहुंचे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!