MP Politics: मध्य प्रदेश में बीजेपी की नई टीम जल्द ही सामने आ सकती है, भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने जिम्मेदारी संभालने के बाद काम शुरू कर दिया है. उन्होंने सीएम मोहन यादव के साथ दिल्ली दौरा किया और यहां बीजेपी के सभी सीनियर नेताओं से मुलाकात की है. हेमंत खंडेलवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है, जिसके बाद माना जा रहा है कि उन्हें बीजेपी आलाकमान की तरफ से नई टीम बनाने के लिए हरी झंडी मिल गई है. ऐसे में वह जल्द ही अपनी नई टीम का गठन कर सकते हैं, जिसमें कई सीनियर नेताओं को भी इस बार संगठन में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है.
सीएम मोहन और हेमंत खंडेलवाल पहुंचे दिल्ली
दरअसल, सीएम मोहन यादव और हेमंत खंडेलवाल ने दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के सीनियर नेताओं से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि अगले एक महीने के अंदर बीजेपी की नई टीम सामने आ सकती है. क्योंकि केंद्र की तरफ से हेमंत खंडेलवाल को हरी झंडी दी जा चुकी है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि पार्टी के संगठन में इस बार कई सीनियर नेताओं की वापसी हो सकती है, जो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के समय सक्रिय थे. क्योंकि इस बार टीम में युवा और अनुभव का साथ लेने की चर्चा चल रही है, जो संगठन के तौर पर सत्ता को मजबूती दे. वहीं सत्ता और संगठन में समनव्यय बनाना भी सबसे अहम जिम्मेदारी होगा.
ये भी पढ़ेंः हादसों के बाद बागेश्वर धाम में प्रशासन ने कसी कमर, गुरु पूर्णिमा पर खास इंतजाम
ऐसी थी वीडी शर्मा की टीम
खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा साढ़े पांच साल तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे उन्होंने अपनी टीम में कई नए चेहरो को जगह दी थी, फिलहाल वर्तमान बीजेपी की टीम में सात सांसद 6 विधायक और एक कैबिनेट मंत्री शामिल हैं. माना जा रहा है कि इस बार इन्हें जगह नहीं मिलेगी की क्योंकि इन नेताओं के पास दूसरी जिम्मेदारियां हैं. इनकी जगह पर संगठन में नए चेहरे आ सकते हैं. फिलहाल वीडी शर्मा की टीम में 14 प्रदेश उपाध्यक्ष, 13 प्रदेश मंत्री और 5 महामंत्री शामिल थे, ऐसे में वीडी शर्मा की टीम से हेमंत खंडेलवाल की टीम कितनी अलग होगी यह देखना दिलचस्प होगा. क्योंकि हेमंत खंडेलवाल के पास संगठन में काम करने का पुराना अनुभव है.
सीनियर नेता हो सकते हैं शामिल
मान जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की टीम में जनप्रतिनिधियों से इतर उन नेताओं को शामिल किया जा सकता है जो संगठन को पर्याप्त समय देंगे. जैसे वर्तमान महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नारोलिया राज्यसभा की जिम्मेदारी निभा रही है, किसान संगठन के अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी भी सांसद बन चुके हैं, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह भी कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. ये नेता खुद भी अब संगठन को पर्याप्त समय नहीं दे पाने की वजह बता चुके हैं, ऐसे में नई टीम में चुनाव हारने वाले नेताओं को भी संगठन में जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जबकि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर कई अहम बदलाव भी हेमंत खंडेलवाल जल्द ही कर सकते हैं.
हालांकि हेमंत खंडेलवाल की नई टीम कैसी होगी इसका खाका अभी सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि एक महीने के अंदर वह अपनी टीम बना सकते हैं, क्योंकि हेमंत खंडेलवाल की इमेज संगठन में तेजी से काम करने वाले नेता की रही है.
भोपाल से जी मीडिया की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP में बाढ़, खतरे के ऊपर नदी-नाले!इंदौर-उज्जैन समेत 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!