MP BJP Adhyaksh: मध्य प्रदेश में बीजेपी के अध्यक्ष बनाए गए बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल आज उज्जैन जाएंगे और बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. इसके बाद ही वह पार्टी में औपचारिक रूप से कामकाज की शुरुआत करेंगे. हेमंत खंडेलवाल का कार्यकाल भी अहम माना जा रहा है क्योंकि उनके सामने फिलहाल दो चुनौतियां हैं, जिस पर सबकी नजरें होगी, क्योंकि बीजेपी में 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद काफी बदलाव दिखा है. ऐसे में हेमंत खंडेलवाल पर भी अब सबकी नजरें रहेगी. फिलहाल उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद वह वापस भोपाल लौटेंगे, जहां उनका कई जिलों में स्वागत किया जाएगा.
हेमंत खंडेलवाल दोपहर में करेंगे बाबा के दर्शन
बताया जा रहा है कि हेमंत खंडेलवाल सबसे पहले दोपहर 1 बजे उज्जैन आएंगे और सीधे बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए जाएंगे. इससे बाद वह दूसरे कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश में कोई भी नेता नई जिम्मेदारी लेने से पहले बाबा महाकाल के दर्शन करने सबसे पहले जाता है. उज्जैन में उनका स्वागत भी किया जाएगा, क्योंकि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला उज्जैन दौरा है. इसके अलावा उज्जैन से आगे बढ़ने पर देवास और सीहोर में भी हेमंत खंडेलवाल का स्वागत किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः MP प्रदेश अध्यक्ष पद संभालते ही हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस को दी चुनौती, समझिए विजन
हेमंत के सामने कई चुनौतियां
दरअसल, बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के सामने वैसे तो संगठन को और तेजी से आगे बढ़ाने की चुनौती होगी, लेकिन फिलहाल उनके सामने दो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं, जिनमें निगम मंडलों में नियुक्तियां और दूसरी 2027 में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने इन सब पर काम शुरू कर दिया है. क्योंकि 2027 के नगरीय निकाय चुनाव बीजेपी के लिए विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल होंगे. ऐसे में यहां बीजेपी तेजी से काम करना चाहेगी, वहीं सत्ता और संगठन में समनव्यय बनाए रखने के लिए बीजेपी को निगम मंडलों की नियुक्तियों में बीजेपी संगठन के नेताओं को भी पर्याप्त जिम्मेदारियां दिलानी होगी.
विपक्ष के आरोपों का जवाब देना
हेमंत खंडेलवाल बैतूल से विधायक हैं, ऐसे में लंबे समय बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी ने परिपाटी बदली है, जहां किसी सांसद की जगह विधायक को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. बताया जा रहा है कि हेमंत खंडेलवाल के सामने अब दो तरफ से विपक्ष के आरोपों पर जवाब देने की जिम्मेदारी होगी. एक तरफ उन्हें राजनीतिक मोर्चें पर कांग्रेस को घेरना होगा तो दूसरी तरफ विधानसभा में भी उन पर अब विपक्ष को घेरने की जिम्मेदारी होगी.
ये भी पढ़ेंः Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को मिलेगी डबल खुशी, 26वीं किस्त में मिलेंगे 1500 रु
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!