trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12733580
Home >>MP-Politics

ग्वालियर से MP कांग्रेस का बड़ा कदम, जुटेंगे दिग्गज, क्या है प्लान जिससे वापसी की उम्मीद ?

MP News: ग्वालियर में आज कांग्रेस की एक बड़ी रैली होने वाली है, खास बात यह है कि इस रैली में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज एक ही मंच पर लंबे समय बाद दिखेंगे. 

Advertisement
ग्वालियर में एमपी कांग्रेस की बड़ी रैली
ग्वालियर में एमपी कांग्रेस की बड़ी रैली
Arpit Pandey|Updated: Apr 28, 2025, 11:51 AM IST
Share

MP Congress Big Rally: मध्यप्रदेश कांग्रेस आज से प्रदेश में 'संविधान बचाओ रैली' अभियान में जुट रही है, जिसका आगाज ग्वालियर से हो रहा है. ग्वालियर में होने वाली रैली में आज कांग्रेस के तमाम सीनियर नेता लंबे समय बाद एक ही मंच पर दिखेंगे. यह आयोजन वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के सामने मैदान में होगा, जहां से कांग्रेस इस अभियान की शुरुआत करेगी, यह अभियान प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चलाया जाएगा, जिसमें अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस आयोजन में कांग्रेस बड़ी संख्या में लोगों को जुटाने की कोशिश में लगी हुई है. 

कमलनाथ-दिग्विजय सिंह भी होंगे शामिल 

ग्वालियर में होने वाली कांग्रेस की संविधान बचाओं रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी शामिल होंगे, इसके अलावा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीष चौधरी भी शामिल होंगे. कांग्रेस के इस आयोजन में 10 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है, इसलिए मैदान में बड़ी संख्या में कुर्सियां लगाई गई हैं, जबकि टेंट को लंबा रखा गया है, ताकि अगर लोग एक साथ खड़े हो जाए तो उन्हें धूप न लगे. खास बात यह है कि तेज गर्मी को देखते हुए मैदान को पूरी तरह एयरकूल्ड बनाया गया है, जहां 40 से ज्यादा बड़े कूलर लगाए गए हैं और ठंडे पानी की भी व्यवस्था की गई है. 

ये भी पढ़ेंः MP में सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में होंगे बदलाव! बार-बार नहीं होगी परीक्षा

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया कि इस रैली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी आमंत्रित किया गया था. कांग्रेस संविधान बचाने के लिए बड़ा संघर्ष कर रही है, आज आदिवासी और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, जिससे यहां साफ है कि संविधान खतरे में है, इसलिए कांग्रेस इस लड़ाई को आगे भी जारी रखेगी. कांग्रेस का यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा, पहले इसकी शुरुआत ग्वालियर से हो रही है, फिर इसे हम जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके और जनजागरण अभियान के माध्यम से चलाएंगे. 

क्यों बड़ा है कांग्रेस का यह आयोजन 

कांग्रेस का यह आयोजन प्रदेश नेतृत्व के लिहाज से अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें लंबे समय बाद कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता जुटेंगे. हाल ही में भोपाल में हुई कांग्रेस की बड़ी बैठक में कमलनाथ समेत कई दिग्गज नेता शामिल नहीं हुए थे. जिससे कांग्रेस की इस बैठक में सवाल भी उठ गए थे. वहीं हाल के दिनों में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ही दौरा करते दिखे हैं, जिसमें बड़े नेता शामिल नहीं हुए थे, ऐसे में कांग्रेस का यह आयोजन बड़ा माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः MP में एक साथ इंदौर, भोपाल, जबलपुर में ED के छापे, 100 करोड़ के घोटाले की आशंका

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}