trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12640318
Home >>MP-Politics

MP में BJP के बाद अब कांग्रेस में भी होगा यह बड़ा बदलाव, निशाने पर 2028 का चुनाव

MP Congress: मध्य प्रदेश में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी बड़ा बदलाव करने की तैयारी में हैं, माना जा रहा है कि यह बदलाव 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम होंगे. 

Advertisement
MP कांग्रेस में भी होगा बदलाव
MP कांग्रेस में भी होगा बदलाव
Arpit Pandey|Updated: Feb 10, 2025, 01:44 PM IST
Share

MP Politics: मध्य प्रदेश में बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी संगठन में बड़े बदलाव के मूड में दिख रही है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि जिस तरह से बीजेपी ने अपने जिलाध्यक्षों को बदला है, उसी तरह अब कांग्रेस भी संगठन में कई जिलाध्यक्षों को बदलने की तैयारी में है. क्योंकि बीजेपी ने संगठन चुनाव का दौर चल रहा है, जहां पार्टी ने 62 जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं, जबकि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी होना है, इस बीच कांग्रेस भी संगठन को लेकर एक्टिव हो गई है. बताया जा रहा है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी अलग-अलग जिलों का दौरा करेंगे, जिसके बाद कांग्रेस भी तीन साल पुराने जिलाध्यक्षों को बदल सकती है, जबकि नए बने जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां करेगी. 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस बदलेगी जिलाध्यक्ष

सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में तीन साल पुराने जिलाध्यक्ष बदलेगी, जबकि ब्लॉक अध्यक्षों से लेकर बूथ अध्यक्षों तक में अब बदलाव किया जाएगा, क्योंकि पार्टी 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव को अभी से ध्यान में रखकर पार्टी को मजबूती देने के लिए तैयार नजर आ रहा है. हालांकि ब्लॉक अध्यक्षों से लेकर जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों का मामला दिल्ली में आलाकमान के निर्देशों के बाद ही होगा. जिसकी जिम्मेदारी जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को ही मिलेगी. क्योंकि जीतू पटवारी ने हाल ही में सभी जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें नामों का पैनल तैयार किया गया है जो दिल्ली भेजा जाएगा, माना जा रहा है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में लगभग सभी जिलों में जिलाध्यक्ष बदलेगी, क्योंकि अधिकतर जिलाध्यक्ष अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ेंः 31 नक्सलियों के एनकाउंटर की कहानी, 2 दिन की प्लानिंग, 8 घंटे में किया खेल, अब तक 63.

पांच जिलों में तो अध्यक्ष ही नहीं हैं 

लोकसभा चुनाव के बाद से मध्य प्रदेश के पांच जिलों में तो कांग्रेस के पास जिलाध्यक्ष ही नहीं है, क्योंकि रायसेन, कटनी, रतलाम ग्रामीण जिलों में लोकसभा चुनाव के बाद से ही अध्यक्ष के पद खाली हैं, जबकि खंडवा जिले में भी शहर और ग्रामीण दोनों जिलाध्यक्ष के पद खाली हैं, ऐसे में इन जिलों में जीतू पटवारी जल्द ही नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां कर सकते हैं. जबकि भोपाल से लेकर इंदौर और ग्वालियर से लेकर जबलपुर तक भी कांग्रेस जिलाध्यक्षों में बड़ा बदलाव कर सकती है. 

जीतू पटवारी और उमंग सिंघार करेंगे दौरे 

जीतू पटवारी और उमंग सिंघार अब प्रदेश के सभी जिलों के दौरे पर निकलेंगे, क्योंकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि अगर 2028 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को अच्छा प्रदर्शन करना है तो फिर अभी से तैयारियां तेज करनी होगी, ऐसे में 11 फरवरी से जीतू पटवारी विंध्य अंचल का दौरा करेंगे तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार तीन दिनों तक बुंदेलखंड अंचल के जिलों में घूमेंगे, जहां दोनों नेता विधानसभा वार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिलों को फीडबैक भी लेंगे. जहां सभी जिलों का दौरा करने के बाद ही जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया की शुरुआत हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंः MP में 147 KM गलत रूट पर चलती रही ट्रेन, मालगाड़ी में रखा था 66 करोड़ का माल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}