trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12737734
Home >>MP-Politics

MP में अटकी कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां ? जीतू पटवारी को हरी झंडी का इंतजार, ये 5 जिले हैं खाली

MP News: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां एक बार फिर अटकती दिख रही है, जीतू पटवारी को अभी हरी झंडी का इंतजार है. बताया जा रहा है कि पांच जिलों में जल्द नियुक्तियां हो सकती हैं. 

Advertisement
एमपी में कब होगी कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां
एमपी में कब होगी कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां
Arpit Pandey|Updated: May 01, 2025, 11:59 AM IST
Share

MP Congress District Presidents: मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही थी कि जल्द ही जीतू पटवारी नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है. माना जा रहा है कि अभी मध्यप्रदेश कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की घोषणा के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. हालांकि यह भी चर्चा है कि जिन पांच जिलों में जिलाध्यक्षों के पद खाली पड़े हैं, वहां सबसे पहले जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां इसी महीने में की जा सकती हैं. माना जा रहा है कि जीतू पटवारी की टीम जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर लगातार मंथन में जुटी है, लेकिन उन्हें फिलहाल कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी का इंतजार है. 

गुजरात के बाद मध्यप्रदेश में होगा ऐलान 

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि गुजरात में पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां सबसे पहले हो रही हैं, इसके बाद मध्यप्रदेश का नंबर आएगा, ऐसे में जून के महीने ही अब जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां फिलहाल संभव मानी जा रही हैं. क्योंकि फिलहाल कांग्रेस के नेता संविधान बचाओं अभियान में जुटे हैं, जबकि देश में जातिगत जनगणना का ऐलान होने के बाद कांग्रेस इसे भी भुनाने में जुटी है, कांग्रेस का मानना है कि जातिगत जनगणना कांग्रेस की मांग थी. बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी जून तक अपने नए जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान कर सकते हैं, ऐसे में फिलहाल पुराने जिलाध्यक्ष ही अभी जिलों की कमान संभालेंगे. 

इन पांच जिलों में हो सकता है ऐलान 

  • रायसेन 
  • खंडवा शहर 
  • खंडवा ग्रामीण 
  • कटनी 
  • रतलाम शहर 
  • रतलाम ग्रामीण 

ये भी पढ़ेंः लव जिहाद केस में नया खुलासा, पोर्न साइट पर वीडियो बेचने वाला था फरहान, मिले लिंक

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के संगठनात्मक तौर पर 72 जिले हैं, ऐसे में यहां जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां होती हैं, खास बात यह है कि रायसेन, खंडवा, कटनी और रतलाम जिलों में जिलाध्यक्ष के पद खाली हैं, ऐसे में इन जिलों में एक हफ्ते के अंदर जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान हो सकता है. यहां तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है, जिन पर आलाकमान की हरी झंडी मिलेगी उन्हें अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. 

राहुल गांधी का बड़ा प्रोजेक्ट 

दरअसल, राहुल गांधी जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों को बड़ा टास्क मानकर चल रहे हैं, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि वह जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों के जरिए संगठन को जिलास्तर पर मजबूत बनाना चाहते हैं. जिसमें वह उन्हें टिकट वितरण से लेकर पार्टी में काम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पावर देंगे. राहुल गांधी जातिगत समीकरणों के हिसाब से भी जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां करने की तैयारी में हैं, जिसमें वह कोई समझोता नहीं करना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP में BJP नेता की मौत से शोक की लहर, कांग्रेस छोड़कर थामा था भाजपा का दामन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}