MP News: मांडू में कांग्रेस विधायकों के प्रशिक्षण शिविर के बाद अब एमपी कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी मांडू के शिविर से सीधे दिल्ली के लिए निकले थे. वहीं अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भी दिल्ली से बुलावा आ गया है, ऐसे में वह भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि तीनों नेता यहां कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं. क्योंकि कांग्रेस के मांडू प्रशिक्षण शिविर के बाद जिला अध्यक्षों के नाम पर अंतिम मंथन शुरू हो गया है. कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर पहले ही अपनी रिपोर्ट दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को भेज चुके हैं, ऐसे में केवल नामों पर मुहर लगना बाकि रह गया है.
राहुल गांधी से भी हो सकती है मुलाकात
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में अब कांग्रेस पार्टी जल्द ही सभी जिलों में नए जिलाध्यक्षों की घोषणा करना चाहती है, ऐसे में कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश के नेताओं को दिल्ली बुलाया है. आज नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात करेंगे, जबकि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और हरीश चौधरी पहले से ही यहां मौजूद हैं. जीतू पटवारी और हरीश चौधरी कई सीनियर नेताओं के साथ बैठक भी कर चुके हैं. ऐसे में पार्टी ऑब्जर्वरों के नामों और सीनियर नेताओं के मंथन के बाद अब कांग्रेस पार्टी आखिरी मंथन पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से लिस्ट फाइनल होने के बाद सीधे ऐलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मांडू के ट्रेनिंग कैंप में नहीं पहुंचे MP कांग्रेस के ये 5 विधायक, अब उठ रहे सवाल
जुलाई-अगस्त में हो सकता है ऐलान
माना जा रहा है कि जुलाई के आखिरी हफ्ते या फिर अगस्त के पहले हफ्ते में कांग्रेस मध्य प्रदेश में जिलाध्यक्षें की पहली सूची जारी कर सकती है. क्योंकि प्रदेश में फिलहाल 6 जिले ऐसे हैं, जहां लंबे समय से कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पद खाली पड़ा है, जबकि कई जिलों में लंबे समय से जमे जिलाध्यक्षों को भी हटाकर नई नियुक्तियां की जाएगी. इस बार जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां इसलिए भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि गुजरात अधिवेशन में राहुल गांधी पहले ही इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि कांग्रेस में जिलाध्यक्षों को इस बार ज्यादा पावर दी जाएगी और उनका सीधा हस्तक्षेप टिकट बंटवारे में भी रहेगा. इसलिए भी मध्य प्रदेश कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर सब टकटकी लगाकर बैठे हैं.
माना जा रहा है कि दिल्ली में जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और हरीश चौधरी से आखिरी दौर की बातचीत पूरी होने के बाद कांग्रेस आलाकमान की तरफ से जिलाध्यक्षों के नामों पर मुहर लग जाएगी और उसके बाद जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान किया जाएगा. इसके अलावा मांडू में आयोजित हुए विधायकों के प्रशिक्षण शिविर की जानकारी भी कांग्रेस आलाकमान को दी जाएगी. इसलिए तीनों नेताओं का यह दिल्ली दौरा फिलहाल राजनीतिक और संगठन की दृष्टि से अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः बाबा महाकाल के गर्भगृह में बेटे की एंट्री पर BJP विधायक की सफाई,दिल्ली पहुंचा मामला!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!