MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लिस्ट जल्द ही जारी हो सकती है, क्योंकि बताया जा रहा है कि कांग्रेस के ऑब्जर्वरों ने जो लिस्ट दिल्ली भेजी थी, उसमें से नाम तय कर लिए गए हैं, ऐसे में जल्द ही जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान हो सकता है. वहीं भोपाल में कांग्रेस के एक सीनियर नेता और पूर्व मंत्री ने भी कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर बड़े संकेत दिए हैं. जिसके बाद एमपी के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है. क्योंकि माना जा रहा है कि जुलाई के आखिरी हफ्ते या फिर अगस्त महीने के पहले ही हफ्ते में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की लिस्ट आ सकती है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी कांग्रेस आलाकमान को जानकारी भेज चुके हैं.
पीसी शर्मा ने दिया बड़ा बयान
दरअसल, भोपाल में जब कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों से जुड़ा हुआ सवाल पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा से किया गया तो उन्होंने कहा '15 अगस्त को सभी नए जिलाध्यक्ष कांग्रेस कार्यालयों में तिरंगा फहराएंगे. क्योंकि तैयारियां हो चुकी हैं. गुजरात की तर्ज पर एमपी भी कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष घोषित किए जाएंगे. लेकिन इस बार स्लीपर सेल के लोगों को मौका हीं मिलेगा. एनजीओ, कार्यकर्ताओं, मीडिया से भी फीडबैक लिया गया है, उसी के आधार पर नए लोगों को मौका दिया जाएगा.' पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का यह बयान अहम माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों का नजदीक ही माना जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्री के भाई का बड़ा बयान, कहा-विधानसभा में कांग्रेस में बिके थे टिकट
कांग्रेस जिलाध्यक्षों को मिलेगी पॉवर
मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहले ही जिलाध्यक्षों को पॉवरफुल बनाने की बात कह चुके हैं. गुजरात अधिवेशन में राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया था कि कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की भी टिकट में रायशुमारी होनी चाहिए. ऐसे में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को और पॉवर देने का प्रस्ताव भी गुजरात अधिवेशन में पास हो चुका था. जिसके बाद सबसे पहले गुजरात में ही जिलाध्यक्षों का चयन हुआ था, उसके बाद अब मध्य प्रदेश में जल्द ही कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां हो सकती है.
कांग्रेस विधायकों को मिलेगी ट्रेनिंग
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कांग्रेस के विधायकों को भी ट्रेनिंग देने की बात सामने आई है. जहां कांग्रेस विधायकों का मांडू में तीन दिन तक शिविर चलने वाला है, जिसमें कांग्रेस के सभी सीनियर नेता आ सकते हैं. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी वर्चुअल इस ट्रेनिंग में जुड़ेंगे. ऐसे में माना जा रहा है अब कांग्रेस पूरी तरह से नई टीम बना रही है, जिससे जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों का ऐलान भी कभी भी हो सकता है.
भोपाल से जी मीडिया की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP में औवेसी की पार्टी की पहली हिंदू पार्षद ने दिया इस्तीफा, जीत के बाद हुई थी चर्चा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!