MP Congress District Presidents List: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों का इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं होने वाला है. क्योंकि एमपी से कांग्रेस जिलाध्यक्षों के लिए जो नाम दिल्ली भेजे गए थे, उनकी स्क्रूटनी हो चुकी है, जबकि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को रिपोर्ट सौंप चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट तैयार हो चुकी है. माना जा रहा है कि जुलाई के आखिरी हफ्ते या फिर अगस्त के पहले हफ्ते में नामों का ऐलान कर दिया जाएगा, क्योंकि अब कांग्रेस भी इसमें देरी नहीं चाहती है. बता दें कि राहुल गांधी यह बात पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जिलाध्यक्षों को इस बार ज्यादा पावर रहेगी, ऐसे में एमपी कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को लेकर राजनीतिक हलकों में बाजार गर्म है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 70 संगठनात्मक जिले
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के संगठनात्मक तौर पर 70 जिले हैं, जिसमें 55 शहरी और 15 ग्रामीण जिले हैं, जहां कांग्रेस अपने जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां करती हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस 25 फीसदी जिलाध्यक्षों को फिर से रिपीट कर सकती है, जबकि बाकि के जिलों में नई नियुक्तियां की जाएगी. कांग्रेस के 5 जिलों में तो फिलहाल जिलाध्यक्ष की पोस्ट खाली है, जिनमें रायसेन, कटनी और खंडवा जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस संगठनों को धार देने के लिए अब किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है. इसलिए पार्टी जल्द से जल्द अब जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां करना चाहती है.
ये भी पढ़ेंः नए उपराष्ट्रपति की रेस में MP के दिग्गज नेता भी शामिल, PM मोदी के रहे हैं मंत्री
अगस्त में आएगी लिस्ट ?
माना जा रहा है कि अगर जुलाई में लिस्ट नहीं आती है तो फिर अगस्त के पहले हफ्ते में लिस्ट आना तय है. क्योंकि नाम फाइनल हो चुके हैं. खास बात यह है कि ज्यादातर नाम ऐसे हैं जिनकी उम्र 40 से 50 साल के बीच है. वहीं ऐसे नेताओं को जिलाध्यक्ष नहीं बनाया जा रहा है जो विधानसभा या लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. मतलब कांग्रेस में इस बार जिलाध्यक्ष उन्हीं नेताओं को बनाया जा रहा है जो पूरी तरह से केवल संगठन के लिए काम करेंगे. इसलिए माना जा रहा है कि कांग्रेस ने 40 से 50 के अध्यक्षों को ही प्राथमिकता दी है जो जमीनी स्तर पर एक्टिव रहकर लगातार कांग्रेस के मुद्दों को उठाते रहेंगे.
दिल्ली में बनी सहमति
दरअसल, मांडू में कांग्रेस विधायकों के शिविर के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी सीधे दिल्ली पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस आलाकमान के नेताओं से मुलाकात की थी. वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी बाद में दिल्ली पहुंच गए थे, जहां तीनों नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान के नेताओं के साथ मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि इन मुलाकातों में पूरी जानकारी दी गई है, जिसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लिस्ट फाइनल मानी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः MP में निगम मंडलों में नियुक्तियों की लिस्ट तैयार ? BJP के इन दिग्गजों को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!