MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे कांग्रेस ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ कांग्रेस के विधायक पिटारों में नकली सांप लेकर विधानसभा पहुंचे, ऐसे में सबकी नजरें कांग्रेस के विधायकों पर रही. इस दौरान कांग्रेस के विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं कुछ विधायक हाथों में गेहूं की बालियां भी लेकर पहुंचे और गेहूं खरीदी को लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के नेताओं ने भी पलटवार किया.
पिटारे में नकली सांप लिए थे कांग्रेस विधायक
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ विधायक पिटारे में नकली सांप लिए हुए थे. इस दौरान विधायकों ने कहा कि यह सरकार युवाओं के भविष्य को डस रही है, पिछले सवा साल में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिससे हम यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार न दिए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायकों के साथ सांप हाथ में लेकर भाजपा सरकार का कड़ा विरोध किया है. मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है. हजारों सरकारी पद खाली हैं, फिर भी युवा बेरोजगार क्यों हैं? सरकार का वादा था कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन भाजपा सरकार युवाओं के रोजगार पर सांप की तरह कुंडली मार कर बैठी है और हर दिन बेरोजगार युवाओं को डस रही है.'
मार्शल से भिड़े कांग्रेस विधायक
इस दौरान गांधी प्रतिमा के सामने काफी देर तक विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी. वहीं केवलारी से कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह ने गेहूं की बालियों के साथ प्रदर्शन किया, वह गेहूं की बालियां लेकर सदन के अंदर जाना चाहते थे, जिस पर मार्शल ने उन्हें रोका तो वह मार्शल से भिड़ गए. हालांकि बाद में वह सदन के अंदर गए.
ये भी पढ़ेंः भोपाल में NIA की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध युवक ऑटोमेटिक गन और कारतूस के साथ पकड़ाया
रामेश्वर शर्मा ने किया पलटवार
वहीं कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा 'कांग्रेस को आस्तीन के सांपों को ढूंढने की आवश्यकता है, क्योंकि कांग्रेस के नेता एक दूसरे को डसने का कर रहे है, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार को डस रहे हैं, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और राहुल भैया को डस रहे है, कांग्रेस में सभी एक दूसरे डसने का कर रहे है. लेकिन कांग्रेस पहले नकली सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही है और फिर असली सांप पकड़ने काम काम करेगी, कांग्रेस की किस्मत कितनी खराब है कि इसका उदाहरण कल दिखा था, खुद का बनाया मंच ही टूट गया था, क्योंकि जिनकी किस्मत खराब हो उनका न मौसम साथ देता और न जनता.'
12 मार्च को आएगा एमपी का बजट
बता दें कि 12 मार्च यानि कल मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट आएगा. वहीं बजट पेश करने से पहले आज वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. कल वह विधानसभा में बजट पेश करेंगे. वहीं बजट सत्र में भी जमकर हंगामा देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः MP में BJP के दिग्गज नेता का निधन, राजधानी की सीट से रह चुके थे विधायक
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!