MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा का इस बार का मानसून सत्र दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी प्रशिक्षण की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. कांग्रेस अपने सभी विधायकों को मानसून सत्र के पहले प्रशिक्षण दिलाने का काम करेगी, जिसके लिए जगह और समय भी तय कर लिया गया है. कांग्रेस के सीनियर नेता तीन दिनों तक धार जिले के मांडू में कांग्रेस के विधायको को ट्रेनिंग देंगे. यह शिविर एमपी विधानसभा के मानसून सत्र से पहले होगा. वहीं बीजेपी पचमढ़ी में अपने विधायकों को ट्रेनिंग पहले ही दे चुकी है, ऐसे में इन ट्रेनिंगों का असर अब विधानसभा सत्र में देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि इस सत्र में राहुल गांधी भी शामिल होंगे.
धार के मांडू में होगा शिविर
कांग्रेस अपने विधायकों को 18 से 20 जुलाई के बीच तीन दिनों तक प्रशिक्षण शिविर कराएगी, जिसमें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और एमपी कांग्रेस के सीनियर नेता शामिल होंगे और विधायकों को ट्रेनिंग देंगे. मांडू में लगने वाली पाठशाला में 3 दिनों में 9 सत्र आयोजित होंगे, जिसमें विधायकों को जरूरी टिप्स दिए जाएंगे. कांग्रेस का यह शिविर अहम माना जा रहा है, क्योंकि पार्टी विधानसभा के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष को रणनीति से घेरने की प्लानिंग पर काम करती नजर आ रही है. कांग्रेस ने इस शिविर को 'नव संकल्प' नाम दिया है, जिसमें भविष्य की रणनीति तैयार करने पर विचार होगा.
राहुल गांधी ऑनलाइन जुड़ेंगे
कांग्रेस विधायकों के इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी ऑनलाइन जुड़ेंगे, जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल होकर विधायकों को टिप्स देंगे. राहुल गांधी विधायकों से संवाद भी करेंगे. दरअसल, बताया जा रहा है कि पहले इस सत्र में कांग्रेस के सीनियर नेता एमपी आ सकते थे, लेकिन 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, ऐसे में यह कॉन्फ्रेंस ऑनलाइन ही होगी.
ये भी पढ़ेंः 'पेट इनका इंसानों जैसा, खा गए भैसों जैसा और पचा भी लिया' जीतू पटवारी ने उठाया मुद्दा
सत्ता पक्ष को घेरने की बनेगी प्लानिंग
इसके अलावा कांग्रेस के विधायकों को विधानसभा क्षेत्र से जुड़े छोटे-छोटे मुद्दों को उठाने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें विधायकों को यह बताया जाएगा कि सत्ता पक्ष के सामने मुद्दों को कैसे उठाना है और उन्हें जवाब कैसे देना है. बताया जा रहा है कि सत्ता पक्ष को घेरने की प्लानिंग रहेगी. दिल्ली से कांग्रेस के कुछ सीनियर नेता इस सत्र में शामिल होंगे, जिन्हें संसदीय अनुभव अच्छा हैं वह विधायकों को टिप्स देंगे और उन्हें जनता के मुद्दे प्रभावी ढंग से उठाने के बारे में भी बताएंगे.
28 जुलाई से शुरू हो रहा मानसून सत्र
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. जिसके लिए कांग्रेस ने भी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं, क्योंकि एमपी विधानसभा सत्र में इस बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. ऐसे में मांडू में होने वाला कांग्रेस का यह शिविर भी अहम माना जा रहा है.
भोपाल से अनिल नागर की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के बीच MP में भी चौंकाने वाले आंकड़े, 1 ही घर में 50 वोटर्स
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!