MP News: एमपी में कांग्रेस अपनी जमीन तलाशने के लिए हर संभव कोशिश और बदलाव कर रही है. इसी कड़ी में नेताओं-कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की अब स्पेशल पाठशाला लगाने की तैयारी की जा रही है. इसमें भाजपा और आरएसएस को घेरने के लिए रणनीति पढ़ाई जाएगी. कांग्रेस की इस नई रणनीति के लिए एक खास ट्रेनिंग होगी. इसके लिए प्रशिक्षकों की नियुक्तियां होंगी. यह ट्रेनर्स कांग्रेस की विचारधारा रीति-नीति और संघ-भाजपा को घेरने का पाठ पढ़ाएंगे. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए आज इंटरव्यू तक ले लिए गए हैं, यानि तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
120 लोगों को मिलेगी कमान
दरअसल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस 120 प्रशिक्षकों के चयन के लिए इंटरव्यू कर चुकी है. एमपी कांग्रेस के 120 लोग कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ेंगे साथ ही आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ भी पार्टी की एजेंडा समझाएंगे. चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने आठ सदस्यीय चयन दल का भी गठन किया गया है. संगठन को और अधिक सशक्त, गतिशील बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. प्रशिक्षण विभाग के प्रभारी महेंद्र जोशी ट्रेनर्स के इंटरव्यू लिए हैं, जिसके बाद 120 का चयन करके इन्हें सभी जिलों में उतारा जाएगा. खास बात यह है कि इन्हें जिले की परिस्थितियों से भी अवगत कराया जाएगा, ताकि उन्हें उसी हिसाब से घेरा जा सके.
ये भी पढ़ेंः 8वें वेतनमान की तैयारी पर मप्र निगम मंडल महासंघ का सवाल, बोले-7वां वेतन तो मिला नहीं
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंटरव्यू देने पहुंचे ट्रेनर्स ने बताया कि संघ और भाजपा को घेरने की है तैयारी के लिए यह इंटरव्यू हो रहे हैं. वहीं प्रशिक्षण विभाग के प्रभारी महेंद्र जोशी ने कहा हम धरातल पर सत्यता को बताने में सफल नहीं हो पाए थे, लेकिन अब अब हम सफल होंगे आज प्रशिक्षकों के इंटरव्यू लिए गए हैं, अब यह 120 युवा जो सिलेक्ट हुए हैं, उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी फिर यह अपने क्षेत्र में जाकर कांग्रेस की विचारधारा रीति-नीति और भाजपा को घेरने का पढ़ाएंगे पाठ. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने हर जिले में 2 से 3 ट्रेनर्स भेजने का प्लान बनाया है.
बीजेपी ने साधा निशाना
वहीं कांग्रेस के इस प्लान पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी के प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा 'कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को इस बात की ट्रेनिंग दे की सनातन का विरोध नहीं करना है, आतंकियों का साथ नहीं देना है, कांग्रेस की जो रीति नीति है उसे से जानता को किसी तरह की उम्मीद नहीं है. सिर्फ कांग्रेस का यह प्रोपेगेंडा से ज्यादा कुछ नहीं है कांग्रेस के अभियान जमीन पर कई दिखाई नहीं देते.'
भोपाल से जी मीडिया की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP में बीजेपी अध्यक्ष के बाद नई अटकलें, क्या होगा मंत्रिमंडल विस्तार ? इतनी जगह खाली
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!