MP Faggan Singh Kulaste Controversial Statement: मध्य प्रदेश बीजेपी अपने नेताओं की बदजुबानी से परेशान है. मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा था, तब तक उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर आपत्तिजन बात कही. वहीं अब बीजेपी सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते का अजीबोगरीब बयान आया समाने आया है. जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियों को 'हमारे अपने आतंकवादी' बता दिया. इनके इस बयान एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.
जानिए क्या बोले बीजेपी सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते
दरअसल, बीजेपी सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते डिंडौरी के अमरपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान कुलस्ते ने कहा, सांसद कुलस्ते ने कहा कि देश की सेना और बेटियों पर हमें गर्व होना चाहिए. उन्होंने बताया कि सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादियों की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है. वहीं, इस दौरान उनकी जैसे ही जुबानी फिसली उन्होंने कहा "पाकिस्तान के हमारे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है!" इनका यह अजीबोगरीब बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मोदी कैबिनेट में रह चुके हैं मत्री
गौरतलब है कि सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं और पूर्व में मोदी कैबिनेट में भी मंत्री रह चुके हैं. ऐसे में पाक के नापाक आतंकियों को लेकर ऐसी प्रतिक्रिया ने एक बार पिर सियासी गलियारे में हलचल पैदा कर दी है. वहीं, इस दौरान जब उनसे जब मंत्री विजय शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया, तो उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है.
ये सब क्या चल रहा है...?
मध्य प्रदेश बीजेपी नेताओं की बदजुबानी थमने का नाम नहीं ले रही है. मंत्री विजय शाह ने जहां कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बया दिया तो वहीं, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भारतीय सेना को पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक होने की बात कही. हालांकि, इसके बाद इन दोनों नेताओं ने अपनी सफाई भी दी है. लेकिन एक के बाद एक देश की सेना को लेकर इस तरह के विवादित सुनने को मिल रहा है. वहीं, आतंकियों को हमारे अपने आतंकियों कहा जा रहा है. एक के बाद एक बीजेपी नेताओं द्वारा इस तरह की बयानबाजी देश के माहौल को और खराब करती जा रही है.
रिपोर्ट- संदीप मिश्रा, जी मीडिया, डिंडौरी
ये भी पढ़ें- Politics: नेताओं के बिगड़े बोल पर लगेगी लगाम, MP में BJP लगाएगी मंत्रियों-विधायकों की क्लास!
ये भी पढ़ें- MP में मंत्री विजय शाह के बाद अब डिप्टी सीएम के बयान से मचा बवाल, सेना का किया अपमान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!