trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12758726
Home >>MP-Politics

MP में BJP के दिग्गज नेता का बड़ा आरोप, 'कांग्रेसी और भाजपाई मेरे खिलाफ करा रहे तंत्र क्रियाएं'

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस के समेत भाजपाई नेताओं पर अपने खिलाफ षडयंत्र करने का आरोप लगाया है. 

Advertisement
बीजेपी विधायक बोले मेरे खिलाफ हो रहा षडयंत्र
बीजेपी विधायक बोले मेरे खिलाफ हो रहा षडयंत्र
Arpit Pandey|Updated: May 15, 2025, 01:17 PM IST
Share

MP Politics: मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे न केवल कांग्रेस बल्कि भाजपा में भी हलचल शुरू हो गई है. भूपेंद्र सिंह का आरोप है कि भाजपाई और कांग्रेसी एक साथ बैठकर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं, उनके खिलाफ तंत्र क्रियाएं करवाते हैं, ताकि खुरई के विकास को रोका जा सके. भूपेंद्र सिंह सागर जिले की खुरई विधानसभा सीट से विधायक हैं, ऐसे में उनका यह बयान जमकर वायरल हो रहा है, बता दें कि इससे पहले भी पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पिछले कुछ दिनों तक लगातार सुर्खियों में रहे थे. 

मेरे खिलाफ कांग्रेसी भाजपाई एकजुट 

बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा 'जो कांग्रेसी भाजपाई है और जो कांग्रेसी है वो सब एक साथ रात में बैठते हैं, यह बात सबको मालूम है और फिर वह पूरे समय भूपेंद्र सिंह के खिलाफ षड्यंत्र करते हैं, क्योंकि खुरई का विकास कैसे रोका जाए इसके लिए षड्यंत्र किए जाते हैं, पूजा-पाठ कराई जाती है, तंत्र क्रियाएं भी होती है. यह सबको पता हैं कि क्या-क्या होता है.' भूपेंद्र सिंह का यह बयान इसलिए भी जमकर वायरल हो रहा है, क्योंकि उन्होंने इशारों-इशारों में उन नेताओं पर निशाना साधा है, जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं, क्योंकि सागर जिले में बीजेपी में ऐसे नेताओं की लंबी फेहरिस्त हैं जो कांग्रेस छोड़कर यहां आए हैं, जिनसे भूपेंद्र सिंह की खुली अदावत है. 

ये भी पढ़ेंः CM मोहन ने किया बड़ा फेरबदल, कई मंत्रियों के प्रभार के जिले बदले, किसे क्या मिला?

भूपेंद्र सिंह ने चाणक्य नीति की बात करते हुए कहा 'आचार्य चाणक्य ने कहा था कि जब सारे बेईमान एक साथ हो जाएं तो समझ लीजिए कि राजा ईमानदार है. सागर जिले में यही स्थिति हैं, दिन में कोई भाजपाई नेता है तो कोई कांग्रेसी नेता है, लेकिन जैसे ही रात होती है तो सब एक साथ बैठ जाते हैं, क्योंकि इनकी कोई पार्टी नहीं होती. उनका मकसद सिर्फ मेरा विरोध करना होता है. हालांकि भूपेंद्र सिंह के बयान पर अब तक किसी दूसरे नेता का बयान नहीं आया है. 

सागर जिले की राजनीति का अहम केंद्र 

भूपेंद्र सिंह सागर जिले की राजनीति का अहम केंद्र माने जाते हैं, वह अपने बयानों और सियासी कौशल में माहिर माने जाते हैं. लेकिन जिस तरह से उन्होंने यह बयान दिया है, उससे एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है कि वह किस पर निशाना साध रहे हैं. खास बात यह है कि पिछली सरकारों में वह बड़े विभागों के मंत्री रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी. 

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: लाड़ली बहना योजना की किस्त आज आएंगी, CM मोहन ट्रांसफर करेंगे 1250 रुपए

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}