trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12743185
Home >>MP-Politics

MP में कौन बनेगा 'माननीय' ? खत्म होगा इंतजार, निगम-मंडल नियुक्तियां की तैयारी में मोहन सरकार

MP News: मध्यप्रदेश में निगम मंडलों की नियुक्तियों को लेकर एक बार फिर हलचल शुरू होती दिख रही है. माना जा रहा है कि मोहन सरकार जल्द ही इस पर फैसला ले सकती है. ऐसे में नेता फिर से भोपाल में एक्टिव होने लगे हैं.

Advertisement
मध्यप्रदेश में जल्द हो सकती हैं निगम मंडलों में नियुक्तियां
मध्यप्रदेश में जल्द हो सकती हैं निगम मंडलों में नियुक्तियां
Arpit Pandey|Updated: May 06, 2025, 08:36 AM IST
Share

MP Nigam Mandal Niyuktiya:  मध्यप्रदेश में नई सरकार का गठन हुए डेढ़ साल का समय हो चुका है, लेकिन अब तक निगम-मंडलों में राजनीतिक नियुक्तियां नहीं हो पाई हैं, मोहन सरकार का गठन होते ही पिछली सरकार में हुई सभी निगम मंडलों की नियुक्तियां निरस्त कर दी गई थी, लेकिन अब तक नए सिरे से यह नियुक्तियां नहीं हुई है. हालांकि अब बताया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद निगमों-मंडलों में नियुक्तियां होंगी, क्योंकि मोहन सरकार की तरफ से इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं, ऐसे में पद पाने के इच्छुक नेता फिर से भोपाल में सक्रिए होंगे. 

जून में हो सकती है निगम मंडलों की नियुक्तियां 

माना जा रहा है कि जून के महीने में निगम मंडलों की नियुक्तियां हो सकती है. क्योंकि बीजेपी आलाकमान से चर्चा शुरू हो गई है. निगम मंडल में पद पाने के लिए बीजेपी के अलावा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कई नेता भी पद पाने के इंतजार में हैं. माना जा रहा है कि प्रशासनिक तबादलों के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का भी रास्ता खुलेगा और जून के पहले सप्ताह से नियुक्तियां होने के आसार दिख रही है. निगम मंडल के अलावा सहकारी संस्थाओं के साथ-साथ मंडी बोर्ड में भी नियुक्तियां होना हैं. जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. 

ये भी पढ़ेंः रानी दुर्गावती का 'मकबरा' कहां है? RDVV ने स्टूडेंट्स से पूछा ऐसा सवाल! भड़के छात्र

कैबिनेट और राज्यमंत्री का मिलता है दर्जा 

दरअसल, निगम मंडलों में पद पाने वाले नेताओं को कैबिनेट और राज्यमंत्री का दर्जा मिलता है. ऐसे में इन नेताओं के नाम के आगे 'माननीय' लग जाता है. आने वाले दिनों में सीएम मोहन यादव दिल्ली जा सकते हैं, जहां वह अमित शाह और जेपी नेड्डा से भी निगम मंडलों में होने वाली नियुक्तियों की चर्चा कर सकते हैं. हालांकि डेढ़ साल का समय बीत गया है, ऐसे में फिलहाल यह मामला ठंडे बस्ते में दिख रहा था, लेकिन जैसे ही निगम मंडलों में नियुक्तियों की चर्चा तेज हुई है तो सियासी हलचल एक बार फिर से शुरू हो गई है. 

माना जा रहा है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान जिन नेताओं की टिकट कटी थी या फिर जिनकी अच्छी दावेदारी थी, उन नेताओं को भी निगम मंडलों में नियुक्तियां मिल सकती हैं. जबकि लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले कुछ नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था, ऐसे नेताओं को भी निगम मंडलों में नियुक्तियां दी जा सकती हैं.

ये भी पढ़ेंः MP के किसानों के लिए जरूरी खबर: गेहूं खरीदी के लिए आज आखिरी मौका, मिलेगा टोकन  

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}