Kamalnath: मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने नजर आ रही है. छिंदवाड़ा के हर्रई में एक सभा में कमलनाथ ने टीआई को चेतावनी थी, उन्होंने कहा था 'कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी? हम भी देखेंगे, हमारा भी समय आएगा'. उनके इस बयान पर छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू ने पलटवार करते हुए कहा 'छिंदवाड़ा की जनता ने उनकी धुलाई कर दी है, लेकिन सोचिए अगर पुलिस भी उनकी धुलाई करना चालू कर दे तो फिर कहा जाएंगे.' बंटी साहू के इसी बयान के खिलाफ कांग्रेस ने आज पूरे छिंदवाड़ा जिले में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है. जिस पर बीजेपी भी एक्टिव हो गई है और बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार शुरू कर दिया है.
कमलनाथ का बयान
दरअसल, एक दिन पहले छिंदवाड़ा जिले के हर्रई में एक सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा 'मैं पुलिसवालों से कहना चाहता हूं कि वह अपनी वर्दी की इज्जत करें, यहां के टीआई कान खोलकर सुन लें कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी ? हम भी देखेंगे हमारा भी समय आएगा. लेकिन मैं यहां के टीआई को कहना चाहता हूं कि बीजेपी का बिल्ला जेब में रखते हैं, यहां के टीआई ने तो बीजेपी का बिल्ला ऊपर ही लगा रखा है. इसे देखकर दुख भी होता है और गुस्सा भी आता है, क्योंकि पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए होते हैं, लेकिन वे अगर किसी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करने लगेंगे तो इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते.' कमलनाथ का यह बयान तेजी से वायरल हुआ और इसी पर हंगामा शुरू हो गया.
ये भी पढ़ेंः होली से पहले एमपी बीजेपी को मिल सकता है नया अध्यक्ष, इन नामों की चर्चा तेज
छिंदवाड़ा सांसद का कमलनाथ पर पलटवार
छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए एक और बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा 'कमलनाथ की कांग्रेस में कोई सुन नहीं रहा है और बीजेपी में आने के लिए वह पूरी कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि छिंदवाड़ा में उनके जितने अवैध काम हैं उन सभी पर बीजेपी की सरकार ने लगाम लगाई है. इसलिए वे प्रशासन और पुलिस पर दवाब बनाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. लेकिन कमलनाथ को यह याद रखना चाहिए कि देश में मोदीजी और एमपी में डॉ. मोहन यादव की सरकार का शासन है, जो केवल एक ही मंशा पर चलती है कि पीड़ित को राहत मिले और पुलिस यही काम करती है. लेकिन कोई अवैध काम करेगा तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. कमलनाथ को पहले छिंदवाड़ा की जनता ने धोया है अब अगर पुलिस भी उनकी धुलाई करने लग जाए तो क्या होगा.' बंटी साहू के इसी बयान पर कांग्रेस एक्टिव हो गई. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कमलनाथ का समर्थन करते हुए बंटी साहू से माफी की मांग की है. बंटी साहू के इसी बयान के खिलाफ कांग्रेस आज प्रदर्शन करने वाली है.
छिंदवाड़ा में बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने
छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बयान पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. बीजेपी जहां कमलनाथ के बयान के खिलाफ एक्टिव हैं तो वहीं कांग्रेस बंटी साहू के खिलाफ आज पूरे छिंदवाड़ा जिले में दोपहर 1:00 बजे से प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. तो दूसरी तरफ बीजेपी भी इसे कमलनाथ का अहंकार बता रही है. जिससे यह मामला फिलहाल प्रदेश स्तर पर छाया हुआ है. क्योंकि छिंदवाड़ा कभी कमलनाथ और कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, लेकिन बीजेपी के बंटी साहू ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हराकर उनके इस अभेद किले को भेद दिया. जिसके बाद से ही यहां सियासत हाई है.
ये भी पढ़ेंः MP में दिल के मरीजों के लिए खुशखबरी! इलाज होगा सस्ता,GOV अस्पतालों में बनेगी कैथ लैब
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!