trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12572401
Home >>MP-Politics

फिर चर्चा में सिंधिया समर्थक इमरती देवी, निशाने पर कमलनाथ, कहा-उनकी वजह से ही तो...

MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है. इमरती देवी ने कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है. 

Advertisement
इमरती देवी ने कमलनाथ पर साधा निशाना
इमरती देवी ने कमलनाथ पर साधा निशाना
Arpit Pandey|Updated: Dec 24, 2024, 12:36 PM IST
Share

अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस पर उनके निशाने पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ हैं. इमरती देवी ने कांग्रेस छोड़ने की वजह कमलनाथ को बताते हुए जमकर निशाना साधा. दरअसल, भोपाल में चल रहे सौरभ शर्मा के मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह काम केवल सौरभ शर्मा अकेले का नहीं हैं, इसकी जांच होनी चाहिए. जिस पर पलटवार करते हुए इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ के सरकार के दौरान ही सबसे ज्यादा घोटाले हो रहे थे. 

कमलनाथ की वजह से छोड़ी कांग्रेस 

इमरती देवी ने पूर्व सीएम कमलनाथ को ही कांग्रेस पार्टी छोड़ने की वजह बताया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के दौरान भ्रष्टाचार हावी था, लगातार घोटाले हो रहे थे, जिसके चलते उन्हें कांग्रेस पार्टी छोड़नी पड़ी और बीजेपी में शामिल हुई. डॉक्टर गोविंद सिंह और कमलनाथ ने ही जमकर घोटाले किए हैं. इसलिए उन्हें इस बात की जानकारी अच्छी से हैं कि घोटाले कैसे होते हैं क्योंकि जो आदमी करता है उसे ही पता होता है.' 

ये भी पढ़ेंः MP के बाद UP के नोएडा में निकली सौरभ शर्मा की काली कमाई, हुआ बड़ा खुलासा

कमलनाथ की वजह से छोड़ी कांग्रेस 

इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ सरकार में लगातार हो रहे घोटालों की वजह से ही उन्हें कांग्रेस पार्टी छोड़नी पड़ी, जबकि भाजपा की सरकार में घोटाले नहीं बल्कि काम होता है, बीजेपी की सरकार में आने के बाद उनका पार्टी में सम्मान भी है और सब यहां विकास के लिए काम करते हैं. बता दें कि सौरभ शर्मा ने सात साल की नौकरी में करोड़ों की संपत्ति बनाई है, कमलनाथ सरकार के दौरान भी वह परिवहन विभाग में ही पदस्थ था. फिलहाल सौरभ शर्मा की वजह से अब मध्य प्रदेश की राजनीति गर्माती जा रही है. 

कमलनाथ सरकार में मंत्री थी इमरती देवी 

बता दें कि इमरती देवी भी कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री थी, लेकिन बाद में वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गई थी, जहां उन्हें शिवराज सरकार में भी मंत्री पद दिया गया था. लेकिन उपचुनाव में हार की वजह से इमरती देवी ने मंत्री पद छोड़ दिया था. 

ये भी पढ़ेंः MP का सियासी केंद्र बना सागर, पूर्व मंत्री ने नहीं कराया स्वागत, गुटबाजी दिखी ?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}