MP News: मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार की शाम तक पूरे हो गए. इस बार अध्यक्ष पद के लिए 23 नामांकन जमा हुए हैं, जबकि महासचिव के लिए 159 नामांकन जमा हुए हैं, केवल छिंदवाड़ा और पांर्ढुना ऐसा जिला रहा जहां जिलाध्यक्ष और अन्य पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन जमा हुए हैं, ऐसे में यहां वोटिंग की जरुरत नहीं पड़ेगी, लेकिन दूसरे सभी जिलों में दो से ज्यादा नामांकन जमा हुए हैं, जिसके चलते अब सभी जिलों में वोटिंग होगी. बताया जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार की नेताओं के परिजनों ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपने नामांकन जमा किए हैं.
यूथ कांग्रेस में होगी वोटिंग
नामांकन की प्रक्रिया के बाद शाम को ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस की तरफ से स्पष्ट निर्देश आया है कि सभी पदों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया होगी, उसके बाद रिजल्ट के आधार पर ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों का चयन होगा. केवल छिंदवाड़ा और पार्ढुना जिले में पूर्व सीएम कमलनाथ के समर्थकों के नाम तय हो गए हैं. छिंदवाड़ा में हरिओम रघुवंशी और पार्ढुना में प्रशांत धुर्वे ने ही नॉमिनेशन किया है, जिससे उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. छिंदवाड़ा में हरिओम रघुवंशी को एक साल पहले ही जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है, ऐसे में उनका कार्यकाल आगे तक चले इसलिए यहां दूसरा नामांकन जमा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: दो चरणों में होगी MP सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024, जानें तारीख
नेताओं के परिजन भी कर रहे जोर आजमाइश
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए इस बार भी कई नेताओं को पुत्र जोर आजमाइश कर रहे हैं. अध्यक्ष पद की जो परफॉर्मर लिस्ट सामने आई है उसमें कई नेताओं के बेटा और बेटी के अलावा उनके रिश्तेदारों के नाम भी शामिल हैं. कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के बेटे यश घनघोरिया, इंदौर कांग्रेस दिग्गज नेता कृपाशंकर शुक्ला की पोती शंभावी शुक्ला, शीष चौबे, देवेंद्र सिंह दादु, धनंजय मिश्रा, डॉ. दौलत पटेल, गीता कड़वे, जगदीश सूर्यवंशी, जावेद पटेल, जितेंद्र सिंह, मोनिका मांद्रे ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. जिसके बाद इस बार भी युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद के लिए जमकर जोर आजमाइश देखने को मिल सकती है.
बता दें मध्यप्रदेश में फिलहाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मितेंद्र दर्शन सिंह संभाल रहे हैं, विक्रांत भूरिया के विधायक बनने के बाद उन्होंने एमपी युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद मितेंद्र को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हालांकि अब चुनावी प्रक्रिया चल रही है, जिससे माना जा रहा है कि जल्द ही एमपी में युवा कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल सकता है.
ये भी पढ़ेंः MP में सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन से जुड़ा नया अपडेट, 9 साल बाद हटी थी रोक अब...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!