MP Yuva Congress Adhyaksh Chunav: मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है. क्योंकि दावेदार तो ज्यादा था, लेकिन अब मुकाबला तीन युवा नेताओं के बीच सबसे ज्यादा दिख रहा है. वहीं मप्र में युवा कांग्रेस ने इस बार सदस्य बनाने में भी रिकॉर्ड तोड़ा है, पहली बार मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस के 15 लाख से ज्यादा सदस्य बने हैं, 20 जून 2025 से युवा कांग्रेस ने सदस्यता अभियान शुरू किया था, जबकि 19 जुलाई को ऑनलाइन सदस्य बनाने की प्रक्रिया बंद हो गई थी. उसके बाद यह आंकड़ा सामने आया है. वहीं युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के पदों के लिए भी इस बार दावेदारों की लंबी लिस्ट जिलों में देखने को मिल रही है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के जिले में सबसे ज्यादा मुकाबला दिख रहा है.
त्रिकोणीय मुकाबला
दरअसल, मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए वैसे तो 19 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन सबसे ज्यादा वोटिंग जबलपुर, भोपाल और ग्वालियर में हुई है, ऐसे में यहां के उम्मीदवार अब रेस में सबसे आगे चल रहे हैं, जिससे मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है. जहां पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के बेटे यश घनघोरिया युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं, लेकिन ग्वालियर के शिवराज यादव और भोपाल के अभिषेक परमार भी इस रेस में शामिल है. माना जा रहा है कि इन तीनों में से ही कोई मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस का नया अध्यक्ष होगा. यही वजह है कि मुकाबला कड़ा होता दिख रहा है.
मध्य प्रदेश में बने 15 लाख सदस्य
मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस के पहली बार 15 लाख से ज्यादा सदस्य बने हैं, ऐसे में नए मेंबर्स की तरफ से सदस्यता पूरी होने के बाद अब मतदान की प्रक्रिया होनी है, जिसमें युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, प्रदेश महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं उससे पहले अभी स्क्रूटनी का दौर होगा और देखा जाएगा कि क्या दस्तावेज लगाए जाने हैं. इसलिए फिलहाल मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनाव के लिए कड़ी प्रक्रिया दिख रही है.
ये भी पढे़ंः MP में कांग्रेस जिलाध्यक्षों का इंतजार खत्म, जानिए कब आ रही है लिस्ट
महासचिव के लिए भी लग रहा जोर
वहीं मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस में 48 महासचिव बनाए जाने हैं, जिसमें 17 महासचिव के पद अनारक्षित होंगे बाकि के सभी पद आरक्षित होंगे, जिसमें 11 महिला उनमें 2 महिला ओबीस, एक अल्पसंख्यक, एक दिव्यांग और एक ट्रांसजेंडर के लिए रिजर्व रखा जाएगा. वहीं 5 ओबीसी, 3 पद एससी और एसटी के लिए होंगे, जबकि 5 महासचिव के पद अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आरक्षित होंगे. इसके अलावा प्रदेश महासचिव के लिए भी नेता लगातार जोर लगा रहा है, क्योंकि 182 उम्मीदवारों ने प्रदेश महासचिव का चुनाव लड़ा है. जिससे प्रदेश महासचिव के पद पर भी लड़ाई तगड़ी दिख रही है.
उमंग सिंघार के जिले में सबसे ज्यादा दावेदार
वहीं युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के पदों के लिए भी फाइट दिलचस्प है. क्योंकि हर एक जिले में दो और तीन से ज्यादा उम्मीदवार है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का जिला सबसे ज्यादा खास है, क्योंकि धार जिले में सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवारों ने युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष का चुनाव लड़ा है. केवल पूर्व सीएम कमलनाथ का जिला ऐसा है, जहां मुकाबला नहीं होना है. क्योंकि छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए एक-एक ही दावेदार थे, जिससे यहां निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने जाएंगे, जबकि हरदा में भी एक ही उम्मीदवार होने से युवा कांग्रेस का चुनाव निर्विरोध रहेगा. लेकिन बाकि के सभी जिलों में चुनाव होना तय है.
ये भी पढ़ेंः MP में निगम मंडलों में नियुक्तियों की लिस्ट तैयार ? BJP नेताओं को मिलेगी जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!