trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12706804
Home >>MP-Politics

MP में नमाज को लेकर सियासी बवाल, कांग्रेस का जवाब इतना बड़ा गुनाह; महामंडलेश्वर ने कहा- जहां मर्जी वहां चादर डालकर...

Indore News: इंदौर नगर निगम में कांग्रेस पार्षद द्वारा पढ़े गए नमाज का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच महामंडलेश्वर ने कहा कि जहां मर्जी होती है. वहां चादर डालकर नमाज पढ़ने लगते हैं. सार्वजनिक स्थल पर क्या जरूरत है नमाज पढ़ने की.

Advertisement
MP में नमाज को लेकर सियासी बवाल, कांग्रेस का जवाब इतना बड़ा गुनाह; महामंडलेश्वर ने कहा-  जहां मर्जी वहां चादर डालकर...
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Apr 05, 2025, 05:47 PM IST
Share

MP News: इंदौर नगर निगम में मुस्लिम पार्षदों ने जुमे की नमाज अदा की. बताया जा रहा है कि सभापति से अनुमति लेकर मुस्लिम महिला पार्षदों ने निगम में नमाज पढ़ी है. इसको लेकर प्रदेश भर में सियासत शुरू हो गई है. वहीं, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस माहौल खराब करने का काम कर रही है. वहीं, मुस्लिम स्कॉलर का कहना है कि पेट कि नमाज से पेट में दर्द क्यों हो रहा है. 

कांग्रेस कर रही माहौल खराब
दरअसल, गुरुवार को इंदौर नगर निगम में कांग्रेस पार्षद द्वारा नमाज पढ़ने का मामला सामने आया. इसको लेकर प्रदेशभर में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने इंदौर नगर निगम परिसर में नमाज पढ़ने को लेकर कहा कांग्रेस हमेशा माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह का काम करती है. इंदौर में बिना अनुमति के नमाज अदा की गई. आसपास धार्मिक स्थल थे, जहां पर जाकर नमाज पढ़ी जा सकती थी. समाज के बंटवारे के लिए यह सब किया करते हैं.

जानिए क्या बोली कांग्रेस पार्षद
वहीं, इसको नमाज को लेकर चल रहे सियासत पर कांग्रेस प्रवक्ता, डॉ विक्रम चौधरी ने कहा कि इन सब मुद्दों को छोड़कर किसान युवा रोजगार की बात करें. ऐसे मुद्दे को उछालने से हमारा समाज कमजोर होता है देश का बंटवारा होता है. इसको लेकर नमाज पढ़ने वाली कांग्रेस पार्षद रूबीना इकबाल का कहना है कि हम आतंकवादी हैं जो वहां बम से उड़ाने की तैयारी थी. अगर ज्यादा ही एतराज है तो हमें फांसी पर चढ़ा दो. जैसे हमने इतना बड़ा गुनाह कर दिया. हर चीज पर रोक लगा रहे हैं, हर कानून में घुस रहे हैं, हर चीज अपने आप से कर रहे हो तो फिर मुसलमानों की ऑक्सीजन पर भी रोक लगा दो कि हमारे से पूछे बगैर सांस भी मत लो. दूसरे भी धर्म के लोग पालन करते हैं. गरबा, गणेश चतुदर्शी सारे त्यौहार होते हैं. हम भी वहां जाते हैं और मजे भी लेते हैं, तुम्हें हमारे नमाज से क्या एतराज है, फालतू की बात करते हैं.

भड़क गए महामंडलेश्वर
इंदौर नगर निगम परिसर में महिला कांग्रेस पार्षद द्वारा नमाज पढ़ने पर साधु संत भी भड़क गए महामंडलेश्वर अनिलानंद ने कहा नमाज़ पढ़े, लेकिन घर में पढ़े, अपने मस्जिद में पढ़े, सार्वजनिक स्थल पर नमाज नहीं पढ़ सकते. देश में क्या चल रहा है जहां मर्जी होती है वहां चादर डालकर नमाज पढ़ने लगते हैं. सार्वजनिक स्थल पर क्या जरूरत है नमाज पढ़ने की यह ठीक नहीं है.

पेट में क्यों हो रहा दर्द
वहीं,मुस्लिम स्कॉलर तौकीर निजामी का कहना है कि इंदौर नगर निगम परिसर में नमाज पढ़ने वाली महिला का गुनाह मुसलमान होना है. दूसरा गुनाह क्या नमाज पढ़ना है. यह बताएं कि मध्य प्रदेश में ऐसा कौनसा सरकारी दफ्तर नहीं जहां पर पूजा नहीं होती हो और सड़कों पर उतरकर हिंदू त्यौहार नहीं मानते. हिंदू सब कुछ करें और अगर मुसलमान 2 मिनट की नमाज पड़े तो पेट में दर्द होने लगता है.

महापौर ने दी सफाई
वहीं, इस पूरे मामले पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मामले में अपना बयान दिया और स्पष्ट किया कि सभापति ने नगर निगम परिसर में नमाज पढ़ने की कोई अनुमति नहीं दी थी. महापौर ने कहा कि बजट सत्र में करीब 9 घंटे तक सभी पार्षदों ने अपने विचार रखे और सार्थक चर्चा हुई. सत्र के दौरान सामान्य लंच ब्रेक होता है और सभापति ने लंच ब्रेक की घोषणा भी की. इसके बावजूद, सभापति ने कभी भी परिसर में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी थी. मैं व्यक्तिगत रूप से भी उनसे बात की, और उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई अनुमति नहीं दी. उन्होंने आगे कहा कि नमाज नवीन भवन के एक कमरे में पढ़ी गई, जो कि बिना अनुमति के किया गया. अनुमति लेकर और व्यवस्थित तरीके से ही यह कार्य किया जाना चाहिए था. बिना अनुमति के करना सही नहीं है. महापौर ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी ने इस संबंध में कोई व्हीप जारी नहीं किया था और यदि नमाज पढ़नी थी, तो नगर निगम परिसर के आसपास इसे पढ़ा जा सकता था.

रिपोर्ट- अनिल नागर, जी मीडिया भोपाल

ये भी पढ़ें- वक्फ बिल को लेकर बोले BJP सांसद, कहा-कब्जा करने वाले चच्चा, मम्मा जाएंगे जेल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}