trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12760976
Home >>MP-Politics

Politics: नेताओं के बिगड़े बोल पर लगेगी लगाम, MP में BJP लगाएगी मंत्रियों-विधायकों की क्लास!

MP News: मीडिया में ऐसी खबरें सामने आई है कि एमपी बीजेपी अब अपने नेताओं को बोलने की ट्रेनिंग देगी. ताकि वो कोई ऐसी बयानबाजी ना दें, जिससे पूरे देश को शर्मिंदा होना पड़े. हालांकि इसको लेकर अभी बीजेपी की तरफ से ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. 

Advertisement
Politics: नेताओं के बिगड़े बोल पर लगेगी लगाम,  MP में BJP लगाएगी मंत्रियों-विधायकों की क्लास!
Shubham Kumar Tiwari|Updated: May 16, 2025, 06:45 PM IST
Share

MP Politics: मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार इन दिनों अपने ही पार्टी के मंत्रियों और नेताओं के बदजुबानी के कारण परेशान है. बीजेपी नेताओं के बिगड़े बोल के चलते भारतीय जनता पार्टी को इन दिनों मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ के दौरान मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. यह मामला अभी थमा नहीं था कि अब सेना को लेकर ताजा विवादित बयान डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने दिया है. इसको लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. इस बीच सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि भाजपा अपने विधायकों और मंत्रियों को बोलने की ट्रेनिंग देगी.

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश भाजपना ने अपने मंत्रियों के विवादित बोल के बाद ऐसा फैसला लिया है. इस ट्रेनिंग के दौरान क्या बोलें क्या न बोलें, मंत्रियों और विधायकों को इस बारे में बताया जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि जून माह में इसकी ट्रेनिंग हो सकती है. यह ट्रेनिंग राजधानी भोपाल से बाहर हो सकती है. वहीं, खबर यह भी है बीजेपी की तरफ से अपने सभी मंत्री, विधायकों को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संभलकर बोलने का संदेश दिया गया है. हालांकि इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी या एमपी बीजेपी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. ऐसी खबरें अभी सिर्फ मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

जानिए क्या बोले उपमुख्यमंत्री देवड़ा?
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा 'जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर मिटाए हैं, जब तक उन आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों को जड़ से खत्म नहीं कर देते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे' उन्होंने आगे कहा 'हमें प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद करना चाहिए पूरा देश और हमारी सेना उनके चरणों में नतमस्तक है. मोदी जी ने जो करारा जवाब दिया है, उसकी जितनी तारीफ करें वो कम है'. इनके इस बयान के बाद एक बार फिर विपक्षी पार्टी कांग्रेस को घेरने में लग गई है.

मंत्री विजय शाह ने कही थी ये बात!
वहीं, इससे ठीक पहले बीते सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करने के दौरान मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह ने सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की. उन्होंने कहा था, “जिन आतंकियों ने पहलगाम में लोगों को मारा, उनके कपड़े उतरवाए. उन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा. प्रधानमंत्री ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई". ऐसे में कर्नल सोफिया कुरैशी को  आतंकियों की बहन बताना विजय शाह और भाजपा के लिए परेशानी का मामला बन गया है. यह मामला हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चला गया है. 

क्यों जरुरी है नेताओं की ट्रेनिंग...
गौरतलब है कि सेना और ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते करते हमारे देश के नेता सेना को लेकर क्या कुछ बोल दे रहे हैं, उन्हें खुद ही नहीं समझ आ रहा है. हाल ही में सपा नेता ने भी सेनाओं के पराक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्हें जातिवाद से जोड़ दिया. ऐसे में जरुरी है कि देश के ऐसे नेता जो बिना सोचे-समझे सेना को कुछ भी बोल दे रहे हैं, उन्हें बोलने की ट्रेनिंग देनी जरुरी है. क्योंकि हमारी सेना जिस पर पूरे देश को गर्व है, उस पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी शोभा नहीं देती है. 

ये भी पढ़ें- MP में मंत्री विजय शाह के बाद अब डिप्टी सीएम के बयान से मचा बवाल, सेना का किया अपमान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!  

Read More
{}{}