trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12850388
Home >>MP-Politics

MP में चुनाव में चोरी हुआ था, राहुल गांधी ने क्यों लगाया यह आरोप ? कांग्रेस MLA बना रहे रणनीति

Mandu Congress MLAs Camp: मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों का मांडू में शिविर का आज दूसरा दिन है, राहुल गांधी ने इस शिविर में बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद एमपी की सियासत भी गर्माती नजर आ रही है. 

Advertisement
कांग्रेस विधायकों को राहुल गांधी ने दिए टिप्स
कांग्रेस विधायकों को राहुल गांधी ने दिए टिप्स
Arpit Pandey|Updated: Jul 22, 2025, 11:33 AM IST
Share

MP Politics News: धार जिले के मांडू में कांग्रेस विधायकों का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. पहले ही दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऑनलाइन माध्यम से कांग्रेस विधायकों को अहम टिप्स दिए हैं, वहीं इस बैठक में राहुल गांधी ने बड़ा आरोप भी लगाया था. वर्चुअली जुड़े राहुल गांधी ने कहा 'मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी वोटर्स की चोरी हुई थी, मध्य प्रदेश में एक बार नहीं बल्कि कई बार चुनाव चोरी हुआ है. जिस तरह से महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के वोटर्स में फर्क आया था. उसी तरह मध्य प्रदेश में भी होता रहा है. इसलिए हमें सावधान रहने की जरुरत है. राहुल गांधी के संबोधन के बाद अब कांग्रेस विधायकों को इस पर मंथन करने की सलाह दी जाएगी, जबकि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव होने के लिए भी कहा गया है. 

राहुल गांधी ने क्यों लगाया यह आरोप 

दरअसल, मध्य प्रदेश में हाल ही निर्वाचन आयोग की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी सामने आई थी कई जगहों पर एक ही घरों में 50 से 100 तक वोटर्स रजिस्ट्रट हैं. वहीं कई जगहों पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी होने की बात भी सामने आई थी. यह मामला तब सामने आया था जब बिहार में वोटर लिस्ट सर्वे को लेकर घमासान मचा हुआ था. जिसके बाद मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के बाद भी इसी तरह की जानकारी सामने आई थी. ऐसे में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब ऑनलाइन माध्यम से मांडू में कांग्रेस विधायकों के शिविर में शामिल हुए थे तो उन्होंने विधायकों को यही जानकारी दी और बीजेपी के साथ-साथ चुनाव आयोग को भी इस मामले में घेरा था. 

ये भी पढ़ेंः सागर और दमोह जिले से पेपरलेस चुनाव की शुरुआत, क्या है यह प्रयोग जो MP में हुआ शुरू

पार्टी को आगे बढ़ाना है: राहुल गांधी 

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों से राहुल गांधी ने कहा कि हमें पार्टी के सीनियर लीडर्स का सम्मान करना है और उनके अनुभवों के साथ आगे बढ़ना है. उन्होंने कांग्रेस के सभी विधायकों से जातिगत जनगणना के मामले को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कहा है. क्योंकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना करवाई जाएगी. ताकि सरकारी नौकरियों में दलित, पिछड़ों, आदिवासियों को पूरा मौका मिल सके. 

कांग्रेस विधायक बना रहे रणनीति 

दरअसल, 28 जुलाई से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. उससे पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों को तीन दिन का प्रशिक्षण शिविर मांडू में आयोजित करवाया है. जिसमें प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायक शामिल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस बार के सत्र में सरकार को मुद्दों पर कैसे घेरा जाए इसकी प्लानिंग बन रही है. कांग्रेस के लिहाज से यह प्रशिक्षण शिविर अहम माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में बनेगी 7 नई सड़कें, 10 हजार करोड़ का होगा खर्चा, उज्जैन को फायदा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}