MP News: मोहन सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार के जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मंत्री नारायण सिंह पंवार केक काटते हुए नजर आ रहे हैं, जहां उनके पास राजगढ़ जिले के कलेक्टर और एसपी भी साथ में खड़े दिखाई दे रहे हैं, जिस पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है. कांग्रेस का कहना है कि कलेक्टर और एसपी भी मंत्री के जन्मदिन में शामिल हो रहे हैं, ऐसे में यह दृश्य देखकर अंग्रेजों का जमाना याद आता है. वहीं मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बता दें कि 15 जुलाई को मोहन सरकार में मंत्री नारायण सिंह पंवार का जन्मदिन था, जहां राजगढ़ में उनके समर्थकों ने उनका जन्मदिन मनाया था.
राजगढ़ कलेक्टर कांग्रेस ने उठाए सवाल
मंत्री नारायण सिंह पंवार के जन्मदिन में एसपी और कलेक्टर के शामिल होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया का कहना है 'कलेक्टर एसपी के केक काटने के यह दृश्य देखकर अंग्रेजों का जमाना याद आता है की किस तरह से गुलामी की जाती है, कलेक्टर एसपी जनता की सेवा करने की वजाए मंत्री की सेवा कर रहे हैं, कलेक्टर एसपी गुलामी कर रहे हैं.' बता दें कि मंत्री के जन्मदिन कार्यक्रम में राजगढ़ के कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी अमित तोलानी भी शामिल हुए थे, दोनों ने मंत्री को केक भी खिलाया था, इसी पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है, जिससे यह मामला मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनता जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः MP में नहीं बनेंगे 90 डिग्री पुल, 355 प्रोजेक्ट की डिजाइन रद्द, 1000 करोड़ थी लागत
राजगढ़ के ब्यावरा से विधायक हैं मंत्री
बता दें कि मंत्री नारायण सिंह पंवार राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट से विधायक हैं, 15 जुलाई को उनका जन्मदिन था, राजगढ़ के अलावा ब्यावरा और अलग-अलग स्थानों पर समर्थकों ने उनका जन्मदिन मनाया था. इसी दौरान जिला मुख्यालय पर एक कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर और एसपी भी शामिल हुए थे.
नारायण सिंह पंवार मोहन सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वह 2013 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे, जबकि 2023 में दूसरी बार विधायक बनने के बाद उन्हें मोहन सरकार में मंत्री बनाया गया है.
भोपाल से अनिल नागर की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः भोपाल में बढ़ी अंग्रेजी शराब की डिमांड, देसी हुई कम, ये हैं आबकारी विभाग के आंकड़े
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!