Closure of Meat Shops In Navratri 2025: भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने फिर सनातन के बचाव में कड़ा रुख दिखा. रामेश्वर शर्मा बोले नवरात्र में मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए. जो लोग गंगा जमुना तहजीब को लेकर बहुत भाषण देते हैं, अब उन्हें हिंदुओं की आस्था का सम्मान करना चाहिए. अब देशभर से हिंदुओं ने मांग की है कि नवरात्र में मीट दुकानें बंद करना चाहिए. नवरात्रि हिंदुओं की आस्था का बड़ा त्यौहार है. 9 दिन कड़ा उपवास रखा जाता है. शुद्ध मन से पूजा पाठ की जाती है. अगर हिंदू मुस्लिम एकता चाहते हो तो हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करने का यही समय है. मांस की दुकानें बंद रखो.
मामले पर कांग्रेस ने अपनी दलील दी. फिरोज सिद्दीकी कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा मीट बेचने वालों की रोजी-रोटी की चिंता भी करो. पहले ही बेरोजगारी बढ़ी हुई है, दुकानें बंद करने से पहले उन्हें मुआवजा दे देते. जिनकी भी 9 दिन दुकान बंद रहेगी, पहले सरकार उनको मुआवजा दे.