trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12721494
Home >>MP-Politics

MP में कांग्रेस पार्टी का बड़ा फैसला, मंच पर ऐसी रहेगी बैठक व्यवस्था, बदलेगा स्ट्रक्चर

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक और बड़ा फैसला किया है, बताया जा रहा है कि अब मंचों पर बैठक व्यवस्था भी बदलेगी, क्योंकि पिछले दिनों मंच टूटने से कांग्रेस के कई नेता घायल हो गए थे. 

Advertisement
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी बदलेगी मंच की व्यवस्था
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी बदलेगी मंच की व्यवस्था
Arpit Pandey|Updated: Apr 18, 2025, 11:04 AM IST
Share

MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस में इन दिनों कई बड़े बदलाव होने की चर्चा चल रही है, जिसमें मंच पर बैठक व्यवस्था भी शामिल है, क्योंकि पिछले दिनों भोपाल में आयोजित विधानसभा घेराव के कार्यक्रम के दौरान जो मंच बनाया गया था, वह ज्यादा लोगों की वजह से टूट गया था. जिसमें कांग्रेस के कई सीनियर नेता भी घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कमेटी ने इस घटना को गंभीरता से लिया है, ऐसे में मध्य प्रदेश में कांग्रेस कमेटी ने मंच पर बैठक व्यवस्था को भी बदलने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि इसके लिए जीतू पटवारी को दिल्ली से भी मंजूरी मिल चुकी है बस भोपाल में चर्चा के बाद इस फैसले को लागू कर दिया जाएगा. 

मंच पर केवल बड़े नेता बैठेंगे 

बताया जा रहा है कि अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस कमेटी ने फैसला किया है कि अब प्रदेश, जिला और ब्लॉक लेवल पर जो भी कार्यक्रम होंगे उसकी गाइडलाइन पहले से ही तैयार की जाएगी. जहां मंच पर बैठक व्यवस्था भी पहले से ही तय होगी, कांग्रेस ने पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों, जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों के साथ-साथ संगठन के तमाम नेताओं के अलावा पूर्व सांसद, पूर्व विधायकों को भी पार्टी कार्यक्रम की गाइडलाइन पहले ही भेज दी जाएगी, जिसमें मंच व्यवस्था, स्वागत, भाषण, वाहन व्यवस्था की जानकारी होगी, बताया जा रहा है कि जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों को इस मामले को गंभीरता से देखने के निर्देश दिए हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP में कांग्रेस का 'बुंदेलखंड प्लान', जिलों की खाक छानेंगे दिग्गज,मजबूत होगा संगठन ?

जीतू पटवारी को मिली अनुमति 

खास बात यह है कि एमपी कांग्रेस ने गाइडलाइन को लेकर जो कार्यक्रम तैयार किया है उसकी अनुमति दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी यानि कांग्रेस आलाकमान की तरफ से मिल चुकी है, माना जा रहा है कि 20 अप्रैल को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा. वहीं प्रदेश के जिन नेताओं पदाधिकारियों को यह गाइडलाइन भेजी गई है, उनसे भी इसमे सुझाव मांगे गए हैं, ताकि जरूरी सुझावों को 19 अप्रैल तक भेजने पर सहमति बनेगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में होने वाले अहम बदलावों को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को दिल्ली आलाकमान से हरी झंडी मिल चुकी है. 

अलग-अलग बनेंगे मंच 

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अब सभी कार्यक्रमों में अलग-अलग मंच बनेंगे. प्रदेश स्तरीय मंच जिला स्तरीय मंच और ब्लॉक स्तरीय मंच का कार्यक्रम होगा. जहां 12 बाय 12 फीट और 3 फीट ऊंचाई का मंच बनाया जाएगा, जिसमें बड़े नेताओं को बोलने के लिए अलग डाइस रखा जाएगा. बताया जा रहा है कि अब पहले से मंच पर कोई नेता नहीं बैठेगा, लेकिन भाषण व्यवस्था में उसका नाम होगा, जिसे मंच पर बुलाया जाएगा. वहीं स्वागत के लिए भी नियम बनेंगे और भाषण भी सीमित होगा, लंबा भाषण देने से बचा जाएगा और केवल मुद्दों पर अपनी बात रखी जाएगी, ताकि नेताओं का भाषण लंबा न हो और सभी को बोलने का मौका भी मिल सके. माना जा रहा है कि कांग्रेस कमेटी को आने वाले समय में कुछ अहम बदलाव करने हैं, उसी के आधार पर यह कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः उज्जैन के छात्रों ने बनाया कमाल का डिवाइस! हार्ट अटैक आने पर तुरंत करेगा अलर्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}