MP News: मध्य प्रदेश में पेड़ों की कटाई से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. पिछले कुछ समय में मध्य प्रदेश में 6260 हेक्टेयर वन क्षेत्रकम हुआ है. यह जानकारी वन विभाग की तरफ से मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में दी गई है. बीजेपी विधायक अभिलाष पांडेय ने मध्य प्रदेश में बीते पांच साल में कितने वन क्षेत्र कम हुए हैं और कितने वन क्षेत्र बढ़े हैं, इसको लेकर सवाल किया गया था, जिस पर वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार की तरफ से जवाब दिया गया. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में शहरीकरण के चलते लगभग 6260 हेक्टेयर वन क्षेत्र कम हुआ है, यानि इस क्षेत्र में लगे पेड़ों को काटा गया है, यानि इतने इलाके में हरियाली की कमी हुई है.
मध्य प्रदेश में अतिक्रमण की भी मिली जानकारी
जबलपुर से बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे के सवाल पर मंत्री दिलीप अहिरवार की तरफ से दिए गए जवाब में उन्होंने बताया कि खेती और शहरीकरण के चलते 6,260 हेक्टेयर में पेड़ों की कटाई हुई है. वहीं मंत्री ने यह भी बताया कि फिलहाल मध्य प्रदेश में 7 लाख 2 हजार 166.95 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण की चपेट में हैं. यानि इस पर लोगों ने जबरन कब्जा जमा रखा है, इस जमीन को मुक्त कराने के लिए विभाग की तरफ से नोटिस जारी हुए हैं और कार्रवाई की जा रही है. यह जानकारी चौंकाने वाली जरूर है, क्योंकि इससे यह पता चलता है कि वन विभाग का बड़ा हिस्सा फिलहाल अतिक्रमण की चपेट में बना हुआ है. इसलिए इस पर से कब्जा हटाने की मांग की गई है.
एमपी में 94.689 लाख हेक्टेयर वन क्षेत्र
वन विभाग की तरफ से बताया गया कि मध्य प्रदेश में वन विभाग के पास 94.689 लाख हेक्टेयर जमीन है, जिसमें 18,652 हेक्टेयर वन विभाग की जमीन ऐसी है, जिसका इस्तेमाल क्षतिपूरक और गैर वन उपयोग के लिए भी इस्तेमाल में लिया जाता है, यानि जमीन के बदले में पौधारोपण के लिए रखा गया है. यानि इस जमीन पर वन विभाग की तरफ से पौधारोपण कराया जाएगा और पेड़ों की कटाई का जो नुकसान हुआ है, उसकी क्षतिपूर्ति का प्लान भी सरकार की तरफ से बताया गया है. वन विभाग ने इस जमीन पर 33 प्रतिशत पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा है. वहीं आगे वनों की कटाई रोकने के लिए वन विभाग की तरफ से सुरक्षा बढ़ाने और वनों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान भी चलाने का ऐलान वन विभाग की तरफ से किया गया है.
मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा जंगल वाला राज्य
मध्य प्रदेश इंडिया में सबसे ज्यादा जंगल वाला राज्य है. मप्र में 77,073 वर्ग किलोमीटर में जंगल ही जंगल है, 2023 में आई 'इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट' में भी यह खुलासा हुआ है. मध्य प्रदेश में राज्य के कुल जमीन का लगभग एक चौथाई हिस्सा यानि 25 प्रतिशत हिस्सा वनों से घिरा हुआ है. मध्य प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा वनों के मामले में अरुणाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर आता है.
ये भी पढ़ेंः अजब एमपी में गजब जुगाड़! इंदौर में तेल लेने जाने के लिए 10 रुपए में मिल रहा हेलमेट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!