MP Congress News: धार जिले के मांडू में आयोजित हुए कांग्रेस के दो दिनों के प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है. इस शिविर में मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी विधायकों को शामिल होने के निर्देश मिले थे. लेकिन कांग्रेस के पांच विधायक इस शिविर में नहीं पहुंचे थे. जिससे उनकी चर्चा एमपी के सियासी गलियारों में चल रही है. मांडू में हुए कांग्रेस के शिविर में पार्टी के सभी सीनियर विधायक शामिल हुए थे, जबकि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी इस बैठक में शामिल हुए थे, जिसमें 2028 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर अभी से काम करने के निर्देश कांग्रेस विधायकों को दिए गए हैं. दो दिनों के मंथन के बाद एक डॉक्यूमेंट भी तैयार किया गया है, जिस पर कांग्रेस विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में काम करने के निर्देश दिए गए हैं.
एमपी कांग्रेस के ये पांच विधायक नहीं पहुंचे
ये भी पढ़ेंः नरेंद्र सिंह तोमर से कैलाश विजयवर्गीय ने की मुलाकात, विधायकों ने पूछे 3377 सवाल
भोपाल के दोनों विधायक नहीं गए
खास बात यह है कि राजधानी भोपाल में कांग्रेस को दो विधायक हैं और दोनों ही अल्पसंख्यक वर्ग से आते हैं, लेकिन मांडू में आयोजित हुए कांग्रेस के शिविर में आरिफ मसूद और आरिफ अकील के शिविर में शामिल नहीं होने पर अब सवाल उठ रहे हैं, राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हैं कि दोनों विधायक इस आयोजन में क्यों नहीं गए हैं, जबकि आमतौर पर ये दोनों विधायक कांग्रेस के कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भाग लेते हैं. हालांकि सिमरिया विधायक अभय मिश्रा के विदेश में होने की जानकारी सामने आई थी, जबकि टिमरनी विधायक अभिजीत शाह और श्योपुर विधायक बाबू जंडेल को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
राहुल गांधी भी ऑनलाइन जुड़े थे
बताया जा रहा है कि मांडू में कांग्रेस के शिविर में 10-10 विधायकों के 6 समूह बनाए गए थे, जिसके बाद जनहित के मुद्दों पर चर्चा हुई थी. वहीं कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शिविर के पहले दिन ऑनलाइन जुड़े थे. उन्होंने कांग्रेस के सभी विधायकों से संवाद किया था. वहीं विधायकों के समूह में जातिगत जनगणना, 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण, वन अधिकार, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के मुद्दों पर चर्चा हुई थी. कांग्रेस का यह शिविर मध्य प्रदेश के लिहाज से अहम माना जा रहा है, क्योंकि पार्टी इस बार अभी से कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरने की तैयारियों में जुट गई है. (सोर्स दैनिक भास्कर)
ये भी पढ़ेंः सीएम मोहन ने विदेश से लौटते ही किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सचिवालय में हुआ बदलाव
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!