Umang Singhar Defamation Notice: मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मानहानि का नोटिस भेजे जाने के बाद सियासत हाई हो गई है. एक तरफ कांग्रेस के नेता उमंग सिंघार के समर्थन में बीजेपी और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर निशाना साध रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेता भी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच उपनेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक बार फिर 'ऑपरेशन लोट्स' का मुद्दा उठा दिया. बता दें कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है.
हेमंत कटारे ने साधा निशाना
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा '20 करोड़ रुपये 'ऑपरेशन लोट्स' के तहत सरकार गिराने के लिए मिलते हैं, मंत्री जी, ना की सौरभ शर्मा जैसे भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए? नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मानहानि का नोटिस भेजकर, मोहन सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत ने भाजपा की घबराहट पर सरकारी मुहर लगा दी है. परिवहन घोटाले का सच इस बजट सत्र में सामने लाकर रहेंगे! मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी उमंग सिंघार जी के साथ खड़े हैं और भाजपा के भ्रष्टाचार को मध्य प्रदेश में जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम हर कदम पर भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को जनता के सामने लाएंगे.' बता दें कि परिवहन घोटाले के मुद्दे पर हेमंत कटारे भी लगातार मुखर रहे हैं और वह लगातार बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः देव लोक महोत्सव में CM मोहन की बड़ी घोषणा, अब सरकार राजकीय स्तर पर मनाएगी ये त्योहार
वहीं मानहानि का नोटिस मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी मामले में जवाब देने की बात कही है, उन्होंने कहा वह हर नोटिस का जवाब देंगे, माना जा रहा है कि वह जल्द ही अपने वकील के जरिए इस नोटिस का जवाब दे सकते हैं. क्योंकि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की तरफ से भेजे गए नोटिस का जवाब 15 दिन में देने के लिए कहा गया है.
बता दें कि यह मामला तेजी से गर्माता जा रहा है. खास बात यह है कि कभी गोविंद सिंह राजपूत भी लंबे समय तक कांग्रेस में रहे हैं. उमंग सिंघार और गोविंद सिंह राजपूत कमलनाथ सरकार में एक साथ मंत्री भी थे, लेकिन राजपूत ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद से वह बीजेपी सरकारों में मंत्री हैं.
ये भी पढ़ेंः मंत्री ने उमंग सिंघार को भेजा 20 करोड़ का मानहानि नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!