Umang Singhar: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूर कर लिया है. जगदीप धनखड़ ने सोमवार की शाम को अचानक से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद से ही देश की सियासत गर्माई हुई है. कांग्रेस के नेता लगातार इस मामले में बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर सवाल उठाए हैं. सिंघार ने इस मामले में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके बीजेपी पर निशाना साधा है, उन्होंने लिखा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जिस तरह से इस्तीफा हुआ वह एक गंभीर चेतावनी है. बता दें कि उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से स्वीकार होने के बाद अब देश को नया उपराष्ट्रपति मिलना तय हो गया है.
उमंग सिंघार बोले-पर्दे के पीछे बहुत कुछ गलत चल रहा
उमंग सिंघार ने पोस्ट में लिखा 'उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा हमारे लोकतंत्र के लिए एक गंभीर चेतावनी है. यह केवल एक संवैधानिक पद से त्यागपत्र नहीं है, बल्कि यह उस अस्थिरता और अराजकता का प्रतीक है जो आज भाजपा सरकार के भीतर पनप रही है. जब देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को बिना किसी स्पष्ट कारण के इस्तीफा देना पड़े, तो यह साफ है कि पर्दे के पीछे कुछ बहुत गलत चल रहा है.' उमंग सिंघार की पोस्ट के बाद मध्य प्रदेश में भी सियासत तेज होती दिख रही है. क्योंकि कांग्रेस इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ रही है.
ये भी पढ़ेंः MP में चुनाव में चोरी हुआ था, राहुल गांधी ने क्यों लगाया यह आरोप ? समझिए कहानी
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा 'उपराष्ट्रपति को इस्तीफा देना होता तो उसे पहले दिन सदन में कार्रवाई से पहले दे देते, बीमारी के चलते इस्तीफा देना संदेहास्पद लगता है, क्योंकि दिनभर उन्होंने सदन में बिताया फिर इस्तीफा दे दिया. भारतीय जनता पार्टी का उनके साथ गणित ठीक नहीं बैठा था आरएसएस के बड़े नेताओं ने कहा इस्तीफा दो, उनके ऊपर दबाव बनाया गया है इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया. लेकिन यह इस्तीफा देना प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है. अभी तक किसी भी उप राष्ट्रपति ने इस तरीका इस्तीफा नहीं दिया है.'
2027 तक जगदीप धनखड़ का कार्यकाल
बता दें कि उपराष्ट्रपति के पद पर जगदीप धनखड़ का कार्यकाल फिलहाल दो साल का और था. वह देश के 14वें उपराष्ट्रपति थे और उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था. लेकिन कल यानि 21 जुलाई को उन्होंने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. देश के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति भी होते हैं. ऐसे में आज राज्यसभा की कार्यवाही की शुरुआत उपसभापति हरिवंश सिंह ने की थी. वहीं राज्यसभा में पीठासीन घनश्याम तिवाड़ी ने आज इस बात की जानकारी दी थी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर ट्वीट करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में बनेगी 7 नई सड़कें, 10 हजार करोड़ का होगा खर्चा, उज्जैन को फायदा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!