trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12688352
Home >>MP-Politics

कैलाश विजयवर्गीय के 'खत्म करेंगे पाकिस्तान' पर घमासान, कांग्रेस ने पूछा रोका किसने है?

MP Politics: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में तीखी बहसबाजी की जगह सुर और थाप गूंजे तो माहौल बन गया, लेकिन ये नजारा ज्यादा देर नहीं रहा. मामला तब बिगड़ गया जब कैलाश विजयवर्गीय ने गाना गाते हुए कहा 'हिंदी हिंदू हिंदुस्तान खत्म करेंगे पाकिस्तान'. फिर क्या था कांग्रेस ने कह दिया AK 47 लेकर जाओ, रोका किसने है. हम मदद करें क्या. 

Advertisement
verbal fight over Kailash Vijayvargiya statement
verbal fight over Kailash Vijayvargiya statement
Divya Tiwari Sharma |Updated: Mar 21, 2025, 11:29 AM IST
Share

Kailash Vijayvargiya: गुरुवार को एमपी सदन में फाग महोत्सव मनाया गया, जिसमें संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गाना गाया. माहौल बंधा तो सीएम से लेकर हर मंत्री ने ताल से ताल मिला ही ली और झूम उठे. सदन की कड़वी बातों और तीखी बहसबाजी की जगह जब सुरों और थाप ने ली तो समां बंध गया, लेकिन मामला तब फिर से बिगड़ गया जब कैलाश विजयवर्गीय ने गाया 'हिंदी हिंदू हिंदुस्तान खत्म करेंगे पाकिस्तान'. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इन शब्दों पर कांग्रेस बिगड़ी और ऐसी बिगड़ी कि पूछ बैठी.. आपको रोका किसने है. देश, प्रदेश में सब जगह तो डबल इंजन की सरकार है. आप सिर्फ ऐसी बातें करके जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. कश्मीर घाटी में सैनिकों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा तब कैलाश विजयवर्गीय कुछ नहीं बोलते. चीन भारत को लाल आंखें दिखा रहा है, उसपर कुछ नहीं बोलते. सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं.

AK 47 लेकर जाएं पाकिस्तान, हम साथ देंगे
बात निकली तो दूर तलक पहुंची. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सलाह दे डाली.. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय AK 47 लेकर जाएं पाकिस्तान, कांग्रेस आपकी मदद करेगी. विजयवर्गीय के हिंदी हिंदू हिंदुस्तान खत्म करेंगे पाकिस्तान के बयान पर पटवारी ने कहा विजयवर्गीय नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. विजयवर्गीय AK 47 लेकर पाकिस्तान जाएं, किसने रोका है उन्हें. अगर उन्हें कोई दिक्कत होती है तो कांग्रेस मदद करेगी और हमें गर्व होगा. वो सिर्फ नफरत फैला रहे हैं. सिर्फ सत्ता पाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. पहले कहते हैं जुम्मा साल में बार बार आता है और होली एक दिन. इन्हें सत्ता जरूर मिल जाएगी, लेकिन नफरत से देश नंबर वन नहीं बनेगा.

कहां बिगड़ा राजनीतिक सुर ताल?
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन विधानसभा के मानसरोवर सभागार में फाग महोत्सव मना. इसमें सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस और भाजपा के विधायकों के साथ फूलों से होली खेली. इसी दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गाना गया, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री प्रहलाद पटेल से लेकर सभी मंत्री और विपक्ष के विधायकों ने भी डांस किया. विजयवर्गीय बोले मैं गाता तब हूं जब सामने कोई नाचता है. अब फ्रंट लाइन के लोगों को तय करना पड़ेगा कि मैं गाऊं या नहीं? मैं कोई छोटा-मोटा गायक तो हूं नहीं. मस्तीभरे माहौल को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री, स्पीकर, डिप्टी सीएम सभी को विजयवर्गीय ने मंच पर बुला लिया और गाने लगे दिलवर के लिए दिलदार हैं हम, दुश्मन के लिए तलवार हैं हम... इसी के आगे उन्होंने गाया हिन्दी, हिन्दू, हिन्दुस्तान खतम करेंगे पाकिस्तान.. जिसके बाद कांग्रेस का मूड बिगड़ गया. अब मामला उछल रहा है. 

Read More
{}{}