Jyotiraditya Scindia Latest Statement: हाल के दिनों में भारी बारिश के कारण एमपी के ग्वालियर में सड़कों धंसने का मामला सामने आया था. ग्वालियर की धंसी हुई सड़कें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुईं. इसको लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस और प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जुबानी हमले किए. जिस पर मंत्री सिंधिया ने तीखा पलटवार किया है. आइए जानते हैं क्या कुछ बोले...
दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सामाजिक समरसता कार्यक्रम के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सिंधिया ने इसे ग्वालियर और एमपी के लिए महत्वपूर्ण दिन बताया. वहीं, उन्होंने क्रांग्रेस नेता प्रियंका गांधी द्वारा ग्वालियर के सड़कों को लेकर किए टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि “मुझे कब टारगेट नहीं किया गया? यह कोई नई बात नहीं है.टारगेट वही होता है, जिसकी जनता में पैठ हो. यह मेरे लिए पूंजी है.”
सिंधिया ने स्वीकार की सड़क धंसने की बात
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह स्वीकार किया कि बारिश के कारण ग्वालियर की कुछ सड़कों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं, प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की इतनी पैनी नजर ग्वालियर पर है, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. उन्हें प्रदेश के सकारात्मक कार्यों पर भी ध्यान देना चाहिए. कांग्रेस ने हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश की, लेकिन जनता का समर्थन हमारी ताकत है.
अंबेडकर धाम का हो रहा निर्माण
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमपी के सीएम मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा, तीन साल पहले जौरासी में अंबेडकर धाम बनाने का सपना देखा गया था, जो अब साकार हो रहा है. मंत्री सिंधिया ने बताया कि सागर में संत रविदास धाम की स्थापना के बाद अब अंबेडकर धाम का निर्माण तेजी से हो रहा है. पहले चरण में आठ करोड़ रुपये की लागत से कार्य शुरू हुआ. वहीं अब दूसरे चरण के लिए सीएम मोहन ने 12 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है. इस राशि से भव्य अंबेडकर धाम का निर्माण हो रहा है, जिसमें लाइटिंग और साउंड जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- गजब है भाई! बिना काम किए मिली 28 लाख सैलरी! मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में चौंकाने वाला खुलासा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!