MP News: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों की स्थिति का अंदाज इसी से बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में 12000 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक ही शिक्षक पदस्थ है, इन स्कूलों में पर्याप्त शिक्षकों की कमी साफ नजर आती है. जबकि कई स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का आभाव भी साफ नजर आता है. कही बिजली नहीं है तो कही के भवन ठीक नहीं हैं. शिक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफ्रोमेशन की हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. जिसमें यह बताया गया है कि मध्य प्रदेश अभी भी नेशनल पॉलिसी यानि एनईपी के लक्ष्यों प्राप्त करने से फिलहाल बहुत दूर नजर आता है.
एमपी के स्कूलों के हालात
दरअसल, मध्य प्रदेश में 12000 हजार स्कूलों में फिलहाल एक ही शिक्षक हैं, जबकि 9500 स्कूलों में बिजली की व्यवस्था नहीं है, इसके अलावा सरकार की तरफ से स्कूलों को शानदार क्लास रूम भी बनाने के निर्देश मिले हैं, लेकिन 3,342 क्लास रूम अभी भी बनकर तैयार नहीं हुए हैं, जबकि नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है, जबकि कई स्कूलों में ठीक से शौचालय की व्यवस्था तक ठीक नहीं है. मतलब अब तक स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह से नहीं पहुंच पाई हैं, जिससे स्कूलों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः मऊगंज में शहडोल जैसा फर्जीवाड़ा, 40 मिनट में 10 लाख खर्च, किसने क्या खाया ?
एक शिक्षक वाले स्कूल
मध्य प्रदेश के 12 हजार सिंगल शिक्षकों वाले स्कूलों में 9620 स्कूल प्राइमरी हैं, यानि यहां पांचवीं तक के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी केवल एक ही शिक्षक की है, जबकि अपर प्राइमरी की स्कूलों की स्थिति 2590 है, वहीं छात्र शिक्षक अनुपात की बात की जाए तो 26 प्रतिशत प्राईमरी और 45.8 प्रतिशत अपर प्राइमरी स्कूल हैं. वहीं 23087 प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं जहां 30 छात्र भी नहीं हैं. वहीं 451 बस्तियों में प्राइमरी स्कूल भी नहीं हैं. जिससे मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों की स्थिति का फिलहाल पता लगाया जा सकता है. यह आंकड़े यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफ्रोमेशन की रिपोर्ट के अनुसार ही सामने आए हैं.
वहीं इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि राज्य के सभी स्कूलों में व्यवस्थाएं ठीक करने की पूरी कोशिश की जा रही है. शौचालय, पेयजल और मरम्मत के कामों में तेजी लाई जा रही है. जबकि स्कूलों की व्यवस्थाओं को बेहतर भी किया जा रहा है. लेकिन यह रिपोर्ट एमपी में चर्चा में जरूर बनी हुई है. (सोर्स दैनिक भास्कर और अन्य मीडिया रिपोर्टस)
ये भी पढ़ेंः MP News: भील प्रदेश में MP के 13 जिलों को शामिल करने की मांग, 108 साल पुराना है इतिहास
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!