trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12581942
Home >>Madhya Pradesh - MP

ग्वालियर में 14 साल के बच्चे को पड़ोसी ने मुर्गा बनाकर पीटा, लड़कियों के कपड़े चुराने का आरोप

Gwalior News: ग्वालियर में एक नाबालिग बच्चे को मुर्गा बनाकर बेल्ट से पीटे जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पड़ोसी ने बच्चे पर लड़कियों के कपड़े चुराने का आरोप लगाया है. 

Advertisement
ग्वालियर की खबरें
ग्वालियर की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Dec 31, 2024, 12:15 PM IST
Share

ग्वालियर में 14 साल के एक बच्चे को बेहरमी से पीटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 8वीं क्लास में पढ़ने वाला एक छात्र अपने घर की छत पर क्रिकेट खेल रहा था. इसी दौरान उसकी बॉल दूसरे के छत पर चली गई, जहां वह अपनी बॉल उठाने पहुंचा तो पड़ोसी ने उस पर कपड़ों की चोरी का आरोप लगाते हुए मुर्गा बनाकर बेल्ट से पीटा. जब पीड़ित छात्र के परिजनों को यह मामला पता चला तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.  

लड़कियों के कपड़े चोरी करने का आरोप 

मामला ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के तांगा स्टैंड नाके का है. यहां रहने वाले 14 साल का एक छात्र शासकीय स्कूल के कक्षा आठवीं का छात्र है. वह स्कूल से लौटने के बाद अपनी छत पर क्रिकेट बॉल से खेल रहा था, तभी उसकी बॉल पास ही रहने वाली युवती रीना कुशवाह की छत पर चली गई, बॉल मांगने के लिए उसने आवाज लगाई और वह काफी देर तक रुका भी रहा. लेकिन जब किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी तो वह खुद ही बॉल उठाने के लिए पड़ोसी की छत पर चला गया. वह बॉल उठा ही रहा था कि रीना कुशवाह वहां आ गई और उसे छत पर देखते ही पकड़ लिया. रीना ने बच्चे पर लड़कियों के अंडर गारमेंट्स चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसे बेरहमी से पीटा और पीटते हुए नीचे ले आई और कमरे में बंद कर दिया. 

ये भी पढ़ेंः इंदौर में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म, दो नाबालिग गिरफ्तार, एक आरोपी की उम्र 10 साल

 

मुर्गा बनाकर बेल्ट से पीटा 

रीना ने पास में ही रहने वाले यश कुशवाह को अपने घर पर बुलाया और यश ने उसे मुर्गा बनाया और प्लास्टिक की लेजम व बेल्ट से उसे जमकर पीटा. बच्चे की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग इक्कठा हो गए और कहा कि बच्चा है कुछ हो गया तो लेने के देने पड़ जाएंगे, इस पर रीना और यश ने उसको छोड़ दिया. घटना के समय छात्र की मां पास ही अस्पताल में अपनी ड्यूटी कर रही थी, जब वह घर लौटी तो अपने बच्चे की हालत देख हैरान रह गई. 

वह तत्काल छात्र को लेकर थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है. वहीं पुलिस ने छात्र की शिकायत पर दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. 

ग्वालियर से करतार सिंह राजपूत की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः MP में न्यू ईयर पर अलर्ट पर रहेगी पुलिस, भोपाल-इंदौर समेत बड़े शहरों में होगी चैकिंग

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

 

Read More
{}{}