trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12768672
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP News: जून के पहले हफ्ते में ये 18 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट, कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं?

Cancelled Trains List: जून के पहले सप्ताह में जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी समेत 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी. न्यू कटनी जंक्शन पर रेलवे लाइन को जोड़ने के काम के चलते ऐसा हो रहा है. वहीं कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. देखें पूरी लिस्ट...  

Advertisement
MP News: जून के पहले हफ्ते में ये 18 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट, कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं?
Ranjana Kahar|Updated: May 22, 2025, 01:52 PM IST
Share

Jabalpur News: रेलवे के यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है. न्यू कटनी जंक्शन पर कटंगी खुर्द से झालवारा स्टेशन तक बनी कार्ड लाइन को कटनी ग्रेड सेपरेटर से जोड़ने के काम के चलते जून के पहले सप्ताह में कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इस दौरान जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी समेत कुल 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी. यह काम पहले मई में प्रस्तावित था जिसे अब नई कार्ययोजना के तहत जून में पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: MP Top News Today 22 May: PM मोदी ने एमपी के 6 रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन, एक क्लिक में पढ़ें सभी अपडेट

 

जून के पहले हफ्ते 18 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
दरअसल, जून के पहले सप्ताह में जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी समेत कुल 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इस दौरान रेलवे कटंगी खुर्द से झालवाड़ा स्टेशन तक नई रेल लाइन जोड़ने का काम पूरा करेगा. इस काम के चलते कुछ प्रमुख ट्रेनें रद्द रहेंगी, जिनमें जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी समेत कटनी जंक्शन से गुजरने वाली अन्य ट्रेनें शामिल हैं. गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को बदले रूट से चलाया जाएगा. नीचे देखें पूरी लिस्ट कि कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी.

यह भी पढ़ें: चीन-बांग्लादेश के कपड़ों पर इंदौर में स्ट्राइक, रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ने नहीं बेचने का लिया फैसला

 

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस दो से सात जून तक.
11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस तीन से आठ जून तक.
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस एक से सात जून.
18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस तीन से नौ जून तक.
11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस दो, चार व छह जून.
11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस तीन, पांच व सात जून.
12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दो व पांच जून.
12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस तीन व छह जून.
22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस तीन व छह जून.
22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस चार व सात जून.
18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस एक जून.
18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस दो जून.
18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस पांच जून.
18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस सात जून.
51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर तीन, पांच व सात जून.
51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर तीन, पांच व सात जून.
61601 कटनी-चिरमिरी मेमू दो से सात जून.
61602 चिरमिरी-कटनी मेमू तीन से आठ जून.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}