trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12459743
Home >>Madhya Pradesh - MP

आज जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, किसानों के खाते में आएंगे इतने रुपये

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 18वीं किस्त आज यानी 5 अक्टूबर को जारी की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह किस्त जारी करेंगे. इससे किसानों को काफी फायदा होगा.

Advertisement
आज जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, किसानों के खाते में आएंगे इतने रुपये
Ranjana Kahar|Updated: Oct 05, 2024, 01:10 PM IST
Share

18th Installment Of PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 18वीं किस्त आज  5 अक्टूबर को जारी होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह किस्त जारी करेंगे, जिसके जरिए देशभर के किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका देश के किसानों पर सकारात्मक असर पड़ा है. इस योजना का मकसद किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है. इस स्किम के तहत पात्र किसानों को 2,000 रुपये की तीन किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये मिलते हैं. आपके खाते में पैसा आया है या नहीं, इसका स्टेटस कैसे चेक करना है, इसकी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एक तीर से कई निशाना साधने की तैयारी में CM;दमोह में होगी कैबिनेट मीटिंग, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

पीएम किसान योजना क्या है?
पीएम किसान योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. यह राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. यह राशि हर चार महीने में किसानों के खातों में भेजी जाती है, ताकि वे अपनी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकें.

यह भी पढ़ें: खरगोन के बाकी माता मंदिर में अनोखी परंपरा, महिलाएं गाती हैं गीत और पुरुष करते हैं गरबा

कैसे पता करें कि पैसा आया है या नहीं
पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थी किसान आसानी से ऑनलाइन जांच कर सकते हैं कि उन्हें पैसा मिला है या नहीं. इसके लिए आधिकारिक पीएम-किसान वेबसाइट पर जाएं और "Beneficiary Status" पृष्ठ पर क्लिक करें. वहां अपना आधार नंबर या खाता नंबर दर्ज करें. अपनी स्थिति देखने और भुगतान की जानकारी की पुष्टि करने के लिए "Get Data" बटन पर क्लिक करें. जानकारी प्राप्त करने के बाद सिस्टम आपके अनुरोध को संसाधित करेगा और योजना के तहत किए गए भुगतान की स्थिति सहित आपकी लाभार्थी स्थिति प्रदर्शित करेगा. यह सरल प्रक्रिया किसानों को उनके खातों में जमा की जा रही किश्तों पर नज़र रखने में मदद करती है.

Read More
{}{}