Sheopur News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक और सोशल मीडिया 'रील कांड' सामने आया है. यहां ओछापुरा थाने में मरम्मत कार्य के दौरान टाइल्स लगा रहे दो युवकों ने थाने में रील बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद ओछापुरा थाना पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. श्योपुर एसपी ने बताया कि मामले की जांच एसडीओपी को सौंपी गई है और अगर थाना प्रभारी या अन्य स्टाफ दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: MP में कोरोना के बढ़ते केस से टेंशन, इंदौर में 4 नए पॉजिटिव केस, जानिए और किन शहरों में मिले मामले
टाइल्स लगाने वाले 2 युवकों ने थाने में रील बनाई
दरअसल, श्योपुर जिले के ओछापुरा थाने में मरम्मत कार्य के दौरान टाइल्स लगाने आए दो युवकों ने थाने के अंदर एक रील बनाई, जिसमें एक युवक हवालात से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने इस रील को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों रवि जाटव और हाकिम जाटव निवासी ग्राम ओछापुरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 170, 126 और 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
टाइल्स लगाते समय बनाई रील
वहीं इस मामले में श्योपुर एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि ओछापुरा थाने में मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अंतर्गत मरम्मत कार्य चल रहा था. इसी दौरान टाइल्स लगाने आए दो मजदूरों ने थाने के अंदर रील बना ली. मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी को सौंपी गई है. एसपी ने स्पष्ट किया कि यदि जांच में थाना प्रभारी या अन्य स्टाफ की लापरवाही सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: भोपाल में 31 मई के दिन VVIP मूवमेंट, कई रास्ते डायवर्ट, घर से निकले से पहले देखे रूट
इससे पहले स्टेडियम का एडिएटेड वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि कुछ दिन पहले श्योपुर के मो.अरमान नाम के शख्स ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया था जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया था. दरअसल, वीडियो में अरमान एक स्टेडियम को पूरे फिल्मी अंदाज में आग के गोले की तरह उड़ाते हुए दिखाया गया था, जैसे किसी ने बम से उड़ा दिया हो. यह स्टेडियम कोई और नहीं बल्कि श्योपुर का मशहूर स्टेडियम वीर सावरकर स्टेडियम बताया जा रहा है. कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने वीडियो को देखने के बाद आपत्ति जताई थी और सीधे पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत कर दी थी. (सोर्स: आजतक)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!