MP News: महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय चुनावों के लिए मध्य प्रदेश से 25 हजार ईवीएम मशीनें भेजी जाएगी. इन ईवीएम मशीनों को एमपी निर्वाचन आयोग किराए पर महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग को दे रहा है, जिसके लिए दोनों राज्यों के बीच एमओयू भी साइन किया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र से इससे पहले छत्तीसगढ़ राज्य को भी ईवीएम मशीनें एमपी की तरफ से भेजी जा चुकी हैं. जबकि अब महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय चुनावों के लिए भी यह मशीनें भेजी जाएगी.
महाराष्ट्र ने किया आभार व्यक्त
वहीं मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की आयोग के लिए महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त दिनेश वाघमारे ने आभार जताया है. उन्होंने कहा 'जल्द ही महाराष्ट्र में लोकल चुनाव करवाने के लिए जिसके लिए स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए ज्यादा ईवीएम मशीनों की जरुरत थी, ऐसे में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग से ईवीएम उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था, ताकि चुनाव की प्रक्रिया आसानी से संपन्न हो सके. जिस पर मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने स्वीकृति प्रदान की और फिर दोनों राज्यों के बीच एमओयू हुआ है. जिसके बाद यह मशीनें महाराष्ट्र जाएगी.'
ये भी पढ़ेंः ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को दी पश्चाताप करने की सलाह, कहा-हर साल 25 जून को.
एमपी को मिलेगा किराया
खास बात यह है कि इन मशीनों का एमपी राज्य निर्वाचन आयोग को महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से किराया भी मिलेगा. इलेक्शन कमीशन की तरफ से बताया गया कि एक कंट्रोल यूनिट यानि सीयू और तीन बैलेट यूनिट यानि बीयू का कुल किराया 1 हजार रुपए होगा. ऐसे में महाराष्ट्र को 25 हजार कंट्रोल यूनिट के साथ-साथ 75 हजार बैलेट यूनिट एमपी की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे महाराष्ट्र की तरफ से कुल 2 करोड़ 50 लाख रुपए का किराया मिलेगा, जिसे प्रतिभूति यानि सिक्योरिटी के रूप में लिया जाता है. वहीं महाराष्ट्र में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होते ही इन मशीनों को वापस ले लिया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले हाल ही में जब छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव हुए थे, तब भी मध्य प्रदेश की तरफ से मशीनें छत्तीसगढ़ सरकार के लिए भेजी गई थी. फिलहाल मध्य प्रदेश में किसी तरह के चुनाव की स्थिति नहीं है. फिलहाल यह मशीने जल्द ही महाराष्ट्र रवाना की जाएगी. (सोर्स दैनिक भास्कर)
ये भी पढ़ेंः MP में BJP को जल्द मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष, रेस में शामिल नेता का बड़ा बयान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!