trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12866262
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 25 हजार छात्रों के बदलेंगे स्कूल, चेक करें आपका नाम तो नहीं

MP News: मध्य प्रदेश में 264 सरकारी स्कूलों को 27 नए सांदीपनि स्कूलों में मर्ज किया जाएगा, जिसके तहत 25 हज़ार बच्चों को अलग-अलग स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा. डीपीआई ने इसकी सूची जारी कर दी है.देखिए लिस्ट...  

Advertisement
MP में शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 25 हजार छात्रों के बदलेंगे स्कूल, चेक करें आपका नाम तो नहीं
Ranjana Kahar|Updated: Aug 03, 2025, 10:26 PM IST
Share

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव किया गया है. राज्य के 264 स्कूलों को 27 नए सांदीपनि स्कूलों में मर्ज करने का निर्णय लिया गया है. लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने इन स्कूलों की सूची जारी कर दी है. इससे 25 हज़ार छात्र प्रभावित होंगे. ऐसे छात्रों को उनके पुराने स्कूलों से हटाकर सांदीपनि के निर्धारित स्कूल में दाखिला दिया जाएगा. इस प्रक्रिया में सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाले स्कूल बालाघाट (62) के हैं.

यह भी पढ़ें: MP Employees News: अब संविदा कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी? 8वें वेतन आयोग में शामिल करने की मांग तेज

 

बालाघाट के स्कूल सबसे ज्यादा
लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को मर्ज किए जाने वाले स्कूलों की लिस्ट भेजकर प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं. इस मर्ज प्रक्रिया से बालाघाट जिले के स्कूल सबसे ज़्यादा असर पड़ रहा है. बालाघाट के 62 स्कूलों को तीन सांदीपनि स्कूलों में मिला दिया जाएगा. डीपीआई के अपर संचालक रवींद्र सिंह ने बताया कि जिन जिलों में सांदीपनि स्कूलों के नए भवन बन चुके हैं, वहां से 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को इन संस्थाओं में मर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Hajj Yatra 2026 Last Date: हज यात्रियों को बड़ा झटका! एमपी के इन शहरों से नहीं मिलेगी सीधी फ्लाइट; जानें वजह

 

चेक करें आपका नाम तो नहीं
जिन स्कूलों को मर्ज किया जाएगा उसमें  मंदसौर के 36 स्कूल. नीमच के 25, छतरपुर के 23, ग्वालियर के 19, निवाड़ी व बैतूल के 18, सीहोर के 13, मुरैना के 10, उज्जैन के आठ स्कूल मर्जर सूची में शामिल हैं. भोपाल के एक कमला नेहरू सांदीपनि स्कूल में 13 स्कूलों के 1130 बच्चे शिफ्ट होंगे. इसमें कई स्कूल ऐसे हैं जहां पर 10 या 12 बच्चे ही अध्ययनरत थे। वहीं कुछ स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 120 से 250 तक है. इसके अलावा ये 13 स्कूल कमला नेहरू में मर्ज होंगे. (सोर्स- नई दुनिया)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}