Bageshwar Dham News Today: महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. बता दें कि बागेश्वर धाम में बुधवार को 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह महोत्सव आयोजित होगा. समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा, आरपी सिंह, गायक सोनू निगम, अभिनेता पुनीत वशिष्ठ और पहलवान द ग्रेट खली भी शामिल होंगे. भंडारे में 20 लाख लोगों के लिए 13 व्यंजन परोसे जाएंगे और नवविवाहित जोड़ों को ढाई लाख रुपये का घरेलू सामान उपहार में दिया जाएगा. भंडारे की जिम्मेदारी सागर कैटरर्स को दी गई है और राजस्थान से 20 लाख रसगुल्ले मंगवाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव से गूंजे MP के मंदिर, महाकाल और ओंकारेश्वर में उमड़ा आस्था का सैलाब
बागेश्वर धाम में आज होगी 251 बेटियों की शादी
दरअसल, आज 26 फरवरी को बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह महोत्सव में 251 कन्याओं का विवाह होगा. इन 251 कन्याओं में से 108 आदिवासी समुदाय से हैं, जो बेहद गरीब और आर्थिक रूप से असमर्थ हैं. बता दें कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस साल 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का संकल्प लिया था, जो आज पूरा होने जा रहा है.
नवविवाहित जोड़े को मिलेंगे ये उपहार
शादी के साथ ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इन जोड़ों को घर-गृहस्थी का सारा सामान देने की व्यवस्था की है. नवदंपत्तियों को ढाई लाख रुपये का घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा. इनमें डबल बेड, सोफा, आटा चक्की, अलमारी, ड्रेसिंग समेत 56 घरेलू सामान शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था, जानिए महाकाल के दर्शन के लिए कितना चलना होगा पैदल
20 लाख लोगों के लिए भंडारा
कार्यक्रम के लिए 20 लाख लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है, जिसमें 13 तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे. कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा, गायक सोनू निगम, अभिनेता पुनीत वशिष्ठ और पहलवान द ग्रेट खली भी समारोह में शामिल होंगे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!