trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12696415
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP विधानसभा सत्र में 31 विधायकों ने नहीं पूछा एक भी सवाल, BJP-कांग्रेस के ये MLA रहे टॉप

MP Vidhansabha: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र खत्म होने के बाद पता चला है कि 31 विधायकों ने पूरे सत्र में एक भी सवाल नहीं किया है. बजट सत्र होने के बाद भी बीजेपी कांग्रेस के यह विधायक सवाल ही नहीं पूछ पाए. जिससे उनके विधानसभा का मुद्दे नहीं उठे.   

Advertisement
MP विधानसभा सत्र में 31 विधायकों ने नहीं पूछा एक भी सवाल, BJP-कांग्रेस के ये MLA रहे टॉप
Updated: Mar 28, 2025, 08:39 AM IST
Share

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. इस सत्र में कुल 9 बैठकें हुई, सत्र खत्म होने के बाद जो जानकारी सामने आई है. वह बड़ी ही दिलचस्प है. प्रदेश की जनता विधायकों को सदन में इसलिए भेजती है ताकि वह उनके मुद्दे सरकार के सामने उठाए. लेकिन एमपी विधानसभा के इस बजट सत्र में 31 विधायकों पर ऐसी उदासीनता छाई रही कि पूरे सत्र में उन्होंने एक भी सवाल नहीं किया, जबकि 15 विधायक तो ऐसे भी रहे जिन्होंने किसी सत्र की चर्चा में भाग तक नहीं लिया. हालांकि बीजेपी कांग्रेस के कुछ विधायक सवाल करने में टॉप पर नजर आए. सदन में सवाल नहीं पूछने से उनके विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे सदन में नहीं उठ पाए. 

31 विधायकों ने नहीं किया एक भी सवाल 

एमपी विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही होने के बाद विधानसभा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 31 विधायकों ने किसी भी तरह का कोई सवाल सरकार से नहीं किया. जबकि इस बार विधानसभा में कई बड़े मुद्दे थे. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस 31 माननीयों पर उदासी छाई रही. खास बात यह है कि इनमें से 15 ने तो किसी तरह की चर्चा में भाग तक नहीं लिया, जबकि कुल 9 बैठकें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से कराई गई थी. सदन इस बार चला भी ठीक ठाक, लेकिन इसके बाद भी विधायक जनता के मुद्दे उठाने में पीछे ही रहे. 

ये भी पढ़ेंः जीतू पटवारी ने मानी गुटबाजी की बात, MP कांग्रेस में बदलाव के संकेत, तैयारी शुरू

इन विधायकों ने पूछे सबसे ज्यादा सवाल 

वहीं कुछ विधायक भी ऐसे भी रहे जिन्होंने इस सत्र में सबसे ज्यादा सवाल पूछे, कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सबसे ज्यादा 32 सवाल किए और वह टॉप पर रहे. वहीं उप नेताप्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भी 32 सवाल पूछे और वह दूसरे नंबर पर रहे. जबकि बीजेपी की तरफ से विधायक भूपेंद्र सिंह ने सबसे ज्यादा 30 सवाल किए. इस बार उनकी मुखरता भी सदन में जमकर देखने को मिली. भूपेंद्र सिंह ने इस बार सत्र में कई मौको पर अपनी ही सरकार को घेरा, जबकि विपक्ष के सदस्यों से भी उनकी तीखी नोकझोंक देखने को मिली है. 

एमपी विधानसभा में जमकर हुई बहस 

इस बार के सत्र में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कुल 9 बैठकें आयोजित कराई थी, जहां सत्र में बीजेपी के विधायकों ने भी अपनी ही सरकार से जमकर सवाल किए थे, भूपेंद्र सिंह, चिंतामणि मालवीय, रीति पाठक, अजय विश्नोई समेत कुछ विधायक अपनी ही सरकार से सवाल करते नजर आए, वहीं कांग्रेस की तरफ से उमंग सिंघार, हेमंत कटारे, अजय सिंह, अभय मिश्रा, जयवर्धन सिंह और सचिन यादव सवाल पूछने के मामले में अव्वल रहे. 

बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू हुआ था जो 24 मार्च तक चला, 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ का बजट पेश किया था. जिसके बाद बजट पर चर्चाएं शुरू हुई थी. खास बात यह है कि विधानसभा सत्र इस बार लगभग पूरा चला और समय पर समाप्त हुआ, नहीं तो अभी जल्द ही सत्र समाप्त हो रहा था. जबकि लगभग सभी मंत्री और विधायक भी सदन में ज्यादातर मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ेंः 2014 में मिली हार का दर्द 2025 में छलका, कांग्रेस नेता बोले-किसने हरवाया सबको पता है

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}