trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12651677
Home >>Madhya Pradesh - MP

मातम में बदली शादी खुशियां, मुरैना में हर्ष फायरिंग से 5 वर्षीय मासूम की मौत

MP Crime News: मुरैना अंचल में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आज जौरा कस्बे में शिवहरे धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह में हर्ष फायर ने एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे की जान ले ली. 

Advertisement
मातम में बदली शादी खुशियां, मुरैना में हर्ष फायरिंग से 5 वर्षीय मासूम की मौत
Mahendra Bhargava|Updated: Feb 18, 2025, 11:23 PM IST
Share

Madhya Pradesh News: मुरैना अंचल में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आज जौरा कस्बे में शिवहरे धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह में हर्ष फायर ने एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे की जान ले ली. इस घटना से शादी की ख़ुशिया मातम में बदल गईं. मृतक मासूम रिहान अपनी मौसी की शादी में आया था. 

जौरा कस्बे की शिवहरे धर्मशाला में आज शाक्य समाज की शादी थी. इस शादी में किसी अज्ञात व्यक्ती ने हर्ष फायर किए. इन फायर में से एक गोली इस मासूम बच्चे रिहान शाक्य को जा लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. उसे जौरा अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस खंगाल रही वीडियो
रिहान अपने मामा के घर मौसी की शादी में शामिल होने आया था. शादी की खुशियां घटना के बाद से मातम में बदल गईं. पुलिस जांच में जुटी गई है. शादी के वीडियो खंगाल रही है. शिवहरे धर्मशाला में आयोजित शाक्य समाज की शादी में हुए हर्ष फ़ायर की घटना से मासूम की मौत के बाद से समारोह में शामिल सभी लोगों ने चुप्पी साध ली है. कोई भी घटना की हकीकत बताने को राजी नहीं हो रहा है. अब पुलिस शादी समारोह का फुटेज खंगाल रही है. साथ ही लोगों से अलग अलग पूछताछ कर रही है.

Read More
{}{}