trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12856767
Home >>Madhya Pradesh - MP

Bhind BJP Leader: दिल्ली में एमपी बीजेपी नेता की गंदी हरकत, पार्टी ने लिया बड़ा एक्शन

Bhind News: मध्य प्रदेश बीजेपी के एक और नेता की हरकत सामने आने के बाद पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. बीजेपी पार्टी ने भिंड से युवा मोर्चा के अध्यक्ष विक्रांत कुशवाह को पार्टी से तत्काल प्रभाव से युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद से हटाया दिया गया है.  

Advertisement
दिल्ली में एमपी बीजेपी नेता की गंदी हरकत
दिल्ली में एमपी बीजेपी नेता की गंदी हरकत
Manish kushawah|Updated: Jul 27, 2025, 09:31 AM IST
Share

Bhind BJP Leader Vikrant: भिंड के भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी की तरफ से जिला अध्यक्ष के पद से मुक्त कर दिया है. आपको बता दें कि भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रांत कुशवाह ने दिल्ली में पार्टी की छवि को धूमिल किया है. इसी के चलते पार्टी की तरफ से पद से हटाने का फैसला किया गया है. 

भारतीय जनता पार्टी के भिंड जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने विक्रांत को युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद से हटाने के लिए आदेश जारी किया है. उसमें लिखा है, कि " आपके द्वारा पिछले दिन किए अशोभीय कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है. अतः आपको तत्काल प्रभाव से भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया गया है. 

पार्टी का बड़ा एक्शन 
आपको बता दें कि दो दिन पहले भिंड से बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रांत कुशवाह दिल्ली से भिंड आ रहे थे. इस दौरान उन्होंने शराब पीकर नशे में बस से उतरकर बस के टायर पर पेशाब करने लगे. वहीं उन्होंने बस में बैठी सवारियों के साथ भी अभद्रता की. इसी दौरान किसी राहगीर ने विक्रांत कुशवाह का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद, पार्टी की तरफ से एक्शन लिया गया है. 
यहां देखें वीडियोः BJP Leader Viral Video: एक और एमपी बीजेपी नेता की गंदी हरकत, बस से उतरते ही शुरू हो गए...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}