trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12017396
Home >>Madhya Pradesh - MP

CM मोहन यादव के आदेश का असर, पूरे प्रदेश में हुआ एक्शन; जानें जिलेवार कार्रवाई का ब्यौरा

Action On Loudspeakers: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश और कैबिनेट के फैसले के बाद लाउडस्पीकर को लेकर लगातार कार्रवाई हो रही है. सोमवार को भी कई जिलों में एक्शन हुआ.

Advertisement
CM मोहन यादव के आदेश का असर, पूरे प्रदेश में हुआ एक्शन; जानें जिलेवार कार्रवाई का ब्यौरा
Shyamdatt Chaturvedi|Updated: Dec 18, 2023, 11:48 PM IST
Share

Action On Loudspeakers: भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य में लाउडस्पीकर को बैन करने का आदेश दिया है. साथ ही उन्होंने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल रोकने के लिए उड़नदस्तों के गठन करने का ऐलान भी किया है. इसके बाद से ही प्रदेशभर में प्रशासनिक अधिकारी कमान संभाले हुए हैं. लागातर कार्रवाई हो रही है. वहीं कुछ धार्मिक स्थलों से लोग अपनी इच्छा से लाउडस्पीकर हटा रहे हैं.

मैहर कलेक्टर ने की धर्म गुरुओं के साथ बैठक
मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर संबंधित बैठक कलेक्टर सभागार किया. इस दौरान मैहर जिले के मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारे के धर्म गुरु शैमिल हुए. इसमें ध्वनि विस्तारक यंत्र में सभी धार्मिक स्थलों में कितने डेसिमल होना चाहिए इस संबंध में जानकारी दी गई. पुलिस अधीक्षक ने भी इस संबंध में जानकारी दी.

श्योपुर में लाउड स्पीकर की जांच
श्योपुर पहुंचे प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ जिला पुलिस के अधिकारियों ने शहर के इलाको में बने मंदिर और मज्जिद पर पहुंचकर सयुक्त चेकिंग अभियान शुरू करते हुए मंदिर और मस्जिद पर लगे लाउड स्पीकर की ध्वनि क्षमता की मशीनों से जांच की. धार्मिक संस्थाओं के मुखिया को आरती और अजान के दौरान सरकार के नए नियमों के तहत निर्धारित सीमा में ही लाउड स्पीकर के उपयोग करने की सख्त चेतावनी दी.

मंडला में हुआ एक्शन
पुलिस द्वारा करीब 80 धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र, लाउड स्पीकर उतरवाने की कार्रवाई की गई. साथ कि नियम विरुद्ध डीजे बजाने वालों को समझाइश दी गई. कुछ लोगों ने अपनी स्वेक्षा से इन यंत्रो को उतारा गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आदेश के पालन में पहले शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें सभी सदस्यों को आदेश का पालन करने समझाया गया और फिर उक्त कार्यवाही की गई.

रीवा में हिदायत 
रीवा में एसडीएम अनुराग तिवारी और सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने जिले के धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर उन्हे शासन के निर्देशों के सम्बन्ध में जनकारी देते हुए उसके पालन की बात कही. शादी विवाह सहित अन्य सुभ आयोजनों में दिन रात बजने वाले डीजे पर भी अब रोक लगा दी गई है. लाउड स्पीकरों सहित डीजे बजाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी और ध्वनि की तय सीमा तक ही इन्हें बजाया जा सकता है.

शहडोल में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा
शहड़ोल जिले के कई जगहों पर  धर्म गुरुओं ने खुद ही धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतरवाए. जिला मुख्यालय के कोतवली क्षेत्र से 6 , सोहगपुर थाना क्षेत्र से 3 , सिंहपुर से 4, गोहपारू से 6, बुढार से 3 , अमलाई से 6, जैतपुर से 2, धनपुरी से 4, खैरहा से 3, ब्यौहारी से 9, जयसिहनगर से 2, सीधी थाना क्षेत्र से 1, देवलोन्द थाना क्षेत्र से 3 , जिले से कुल 52 लाउडस्पीकर निकाले गए है.

Read More
{}{}