Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अफगानी नागरिक को गिरफ़्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि यह अफगानी नागरिक 2015 से जबलपुर में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था और उसने एक स्थानीय महिला से निकाह भी कर लिया था. जांच में पता चला है कि उसने फ़र्ज़ी पासपोर्ट बनवाया था. इस मामले में पुलिस ने सोहबत की मदद करने वाले दो अन्य लोगों को भी गिरफ़्तार किया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Satna News-कांग्रेस पूर्व विधायक की पत्नी पर मामला दर्ज, नौकरानी की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा
10 साल से जबलपुर में रह रहा था अफगानी नागरिक
दरअसल, जबलपुर के ओमती इलाके में एटीएस ने एक अफ़ग़ान नागरिक सोहबत खान को गिरफ़्तार किया है, जो पिछले 10 सालों से अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था. उसने फ़र्ज़ी पासपोर्ट भी बनवा लिया था. एटीएस ने उसके साथ दो और लोगों को भी गिरफ़्तार किया है, जिन्होंने पासपोर्ट बनवाने में उसकी मदद की थी. पुलिस ने अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है. पड़ोसियों को उसके विदेशी नागरिक होने की जानकारी नहीं थी, वे उसे एक सामान्य स्थानीय व्यक्ति समझते थे.
फर्जी पासपोर्ट बनवाया था
बताया जा रहा है कि 2015 में सोहबत खान पश्चिम बंगाल से जबलपुर आया था. यहां उसने एक लड़की से निकाह भी किया था और फर्जी पासपोर्ट भी बनवाया. मामले में दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने पासपोर्ट बनवाने में सोहबत खान की मदद की थी. सोहबत खान की गिरफ्तारी को लेकर अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है. वहीं, उसके पड़ोसियों का कहना है कि पुलिस टीम सादे कपड़ों में आई थी, लेकिन उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि वह काफी समय से यहां रह रहा था और उन्हें नहीं पता था कि वह एक अफगानी नागरिक है.
यह भी पढ़ें: Narsinghpur News-नरसिंहपुर के इस गांव में स्कूल तो है… पर पढ़ाई कैसे होती है, जानकर आप भी चौंक जाएंगे!
रिपोर्ट- कुलदीप बबेले
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!