Panna News: करीब डेढ़ दशक बाद मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का तराई इलाका एक बार फिर बदमाशों की आहट से थर्रा उठा है. पप्पू यादव और ठोकिया जैसे खूंखार बदमाशों से 15 साल की आजादी के बाद अब अंतरराज्यीय सीमा में आपराधिक गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. हाल ही में धरमपुर थाना क्षेत्र के पिपराही गांव से 5 से 7 हथियारबंद अपराधियों ने एक बुजुर्ग किसान का अपहरण कर लिया. अपराधी उसे जंगल के रास्तों से होते हुए बृजपुर थाना क्षेत्र में ले गए, लेकिन बुजुर्ग भागने में सफल रहा. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पन्ना पुलिस के साथ सतना, चित्रकूट और बांदा जिले की पुलिस ने जंगलों में संयुक्त गश्त शुरू कर दी है ताकि किसी आपराधिक गिरोह को पनपने न दिया जाए.
यह भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से हिला एमपी-महाराष्ट्र बॉर्डर! इतनी तीव्रता से डोली धरती; घरों से बाहर निकले लोग
तराई अंचल में एक बार फिर डकैतों की आहट
दरअसल, डेढ़ दशक की शांति के बाद तराई क्षेत्र में एक बार फिर डकैतों की आहट सुनाई दी है. पिपराही गांव के एक बुजुर्ग किसान को हथियारबंद बदमाशों ने अगवा कर लिया और जंगल के रास्ते अपने साथ ले गए थे. बुजुर्ग ने बताया कि बदमाश उसे रास्ता जानने के लिए ले गए थे और मारपीट नहीं की. जब बदमाश थककर सो गए तो बुजुर्ग भागकर सीधे पुलिस के पास पहुंचा. घटना के बाद पन्ना, सतना, चित्रकूट और बांदा जिले की पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
मप्र शासन द्वारा डकैती प्रभावित क्षेत्र
बता दें कि पन्ना जिले के धरमपुर, अजयगढ़ और बृजपुर थाना क्षेत्रों को मप्र शासन ने डकैती प्रभावित क्षेत्र घोषित किया था. लेकिन पंद्रह साल बाद जब तराई क्षेत्र को पप्पू यादव, अंबिका पटेल उर्फ ठोकिया, मोहन पटेल और गुलबदन जैसे खूंखार अपराधियों से मुक्ति मिली तो अब एक बार फिर अंतरराज्यीय सीमा पर अपराधियों की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें: सुनो, तुम गहने लेकर पहुंचो तुमसे शादी करूंगा, कथा कराने आए कथावाचक ने शुरू किया गंदा धंधा! फिर...
किसान को अगवा कर ले गए जंगल
धरमपुर थाना क्षेत्र के पिपराही ग्राम पंचायत छतैनी गांव निवासी एक वृद्ध किसान अपने घर के बाहर सो रहा था. तभी पांच से सात हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे और उसे जबरन अगवा कर लिया. चूंकि अज्ञात बदमाशों को जंगल के रास्ते पर जाने के लिए स्थानीय जानकारी की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने इस किसान को पकड़ लिया और अपने साथ ले गए. जंगल के रास्ते पर चलते हुए वे सेहे पार कर बृजपुर थाना क्षेत्र में पहुंच गए. जहां थकावट के कारण अज्ञात बदमाशों को नींद आ गई और वृद्ध भागने में सफल हो गया.
किसाने ने पुलिस को बताई घटना
जंगल से भागने के बाद किसान ने खुद ही घटना की जानकारी दी. बुजुर्ग ने बताया कि उसके साथ मारपीट नहीं की गई. बदमाश उसे रास्ता बताने के लिए साथ ले गए थे और सुबह उसके हाथ बांध दिए गए. पूरी रात चलने के बाद बदमाश थक गए और जब उन्हें नींद आ गई तो यह बुजुर्ग भागने में सफल हो गया. वह भागकर सीधे बृजपुर थाने पहुंचा.
पुलिस महकमे में हड़कंप
इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पन्ना पुलिस ने सतना, चित्रकूट, बांदा जिले की पुलिस के साथ मिलकर जंगलों में संयुक्त गश्त की है. पन्ना के पुलिस कप्तान साईं कृष्ण थोटा ने बताया कि धरमपुर और बृजपुर थाने की पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त और सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. एसपी के मुताबिक पन्ना जिले की सीमाओं में किसी भी आपराधिक गिरोह को पनपने नहीं दिया जाएगा.
रिपोर्ट- पीयूष शुक्ला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!