trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12839419
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में सनसनीखेज गैंगरेप: कटनी की थी लड़की, दमोह के जंगलों में फेंका, सुबह चला पता

MP News: दमोह जिले के जंगल में 18 साल की लड़की गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली थी, बताया जा रहा है कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है जो कटनी जिले की रहने वाली बताई जा रही है. आरोपियों ने उसे जंगल में फेंक दिया था.

Advertisement
एमपी के दमोह में गैंगरेप की घटना
एमपी के दमोह में गैंगरेप की घटना
Arpit Pandey|Updated: Jul 14, 2025, 12:34 PM IST
Share

Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह में सनसनीखेज गैंगरेप की घटना सामने आई है. जिले के जबेरा थाना क्षेत्र की तेलन घाटी में गंभीर रूप से घायल एक 18 साल की लड़की मिली है, जिसने खुलासा किया है कि उसके साथ अपहरण और फिर गैंगरेप की वारदात हुई है और आरोपी उसे जंगल मे फेंक कर भाग गए हैं. दरअसल, सोमवार की सुबह-सुबह तेलन घाटी से गुजर रहे लोगों ने एक लड़की को घायल हालत में सड़क पर पड़े देखा तो तुरंत ही उसकी मदद की और उसे जबेरा के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, वहीं घटना की जानकारी तुरंत ही जबेरा पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस को लड़की ने जो बताया उससे सब हैरान रह गए. लड़की ने उसके साथ गैंगरेप होने की बात कही है, जो कटनी जिले की रहने वाली है. मामला सामने आने के बाद दमोह पुलिस ने कटनी पुलिस से भी संपर्क किया है, बताया जा रहा है कि कटनी में लड़की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हैं. 

कटनी जिले का है मामला 

दमोह पुलिस के मुताबिक यह मामला कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जांच पड़ताल में पता चला है कि रविवार की दोपहर से लड़की घर से लापता थी, परिजनों ने तलाश की और जब नहीं मिली तो कटनी के माधव नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. वहीं पीड़िता ने पुलिस को जो बयान दिए हैं उसके मुताबिक उसकी जान पहचान का एक लड़का और उसका एक साथी उसका अपहरण कर के लाये थे, कटनी से दमोह जिले के रास्ते मे बनी एक झोपड़ी में लड़की को लेकर गए और दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, लड़की ने बताया कि उसके साथ दोनों ने बेतहाशा मारपीट की और फिर उसे जंगल मे फेंक कर चले गए. 

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की 15% तक बढ़ सकती है सैलरी, सरकार बना रही मास्टर प्लान

लड़की को देर रात जंगल में फेंका गया था, तब वह बेहोशी की हालत में थी, लेकिन जब उसे होश आया तो वो जंगल के रास्ते पर पड़ी थी, जिसे राहगीरो ने अस्प्ताल तक पहुंचाया है. इस सनसनीखेज घटना के बाद जबेरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है, कटनी पुलिस को इसकी सूचना दी गई है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं लड़की के परिजनों से भी संपर्क किया गया है. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय क्षेत्र में भी सब हैरान हैं. 

दमोह रेफर किया गया 

वहीं पीड़िता को जबेरा में इलाज के बाद दमोह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, क्योंकि उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जबेरा के थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान का कहना है कि दमोह पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जबकि कटनी पुलिस को भी पूरी जानकारी दी गई है, ऐसे में वहां भी आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है. क्योंकि मामला दोनों जिलों का है, इसलिए गंभीरता से इस पर विचार किया जा रहा है. 

दमोह से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः ज्योतिषाचार्यों ने भारत-पाक को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए किसकी कुंडली में राहु

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}