Ajab Gajab MP: यूं ही नहीं कहते हैं एमपी अजब है, सबसे गजब है. बल्कि यहां आए दिन अजब-गजब कारनामा देखने को मिलते हैं. ताजा मामला सिवनी जिले से सामने आया है. जहां सड़क और नाले की बदहाल स्थिति से गुजर रहे ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों की जगह स्वास्थ्य विभाग की टीम को ही बुला लिया. जब मौके पर एंबुलेंस लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो ग्रामीणों की बात सुन भौचक्के रह गए.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, सिवनी जिले के घंसौर ब्लॉक के सालीवाड़ा गांव में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सड़क और नाले की बदहाल स्थिति से अवगत कराने के लिए एक अलग ही तरीका अपनाया. बारिश की पानी के कारण गांव का कच्चा पहुंच मार्ग और अधूरा नाला बाढ़ की चपेट में है. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को गांव में एक गर्भवती महिला के प्रसव होने की झूठी सूचना दी.
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन टीम बाढ़ग्रस्त नाले के कारण गांव तक नहीं जा सकी. टीम ने फोन कर प्रसूता को नाले के इस ओर लाने को कहा, तो ग्रामीणों ने बताया गया कि महिला की डिलीवरी नहीं होना है, बल्कि एक किशोरी और एक महिला की तबीयत खराब है और उन्हें इलाज की जरूरत है. लेकिन वह नाला पार कर एंबुलेंस तक नहीं आ सकते.
गांव पहुंचने पर पता चली हकीकत
फिर अगले दिन जब नाले का जलस्तर कम हुआ, तब टीम पैदल नाला पार कर गांव पहुंची. गांव पहुंचने पर टीम को पता चला कि ये सब एक प्रैंक था. ग्रामीणों ने यह सब कुछ जिला प्रशासन को गांव की समस्याओं की जमीनी हकीकत दिखाने के लिए किया. ग्रामीणों ने यह कदम इसलिए उठाया, ताकि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिला प्रशासन को गांव की गंभीर समस्याओं की जानकारी सीधे और प्रभावी तरीके से दी जा सके. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों की मंशा और उनकी समस्याओं को समझते हुए इस प्रैंक पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है.
रिपोर्ट- प्रशांत शुक्ला, Z मीडिया, सिवनी
ये भी पढ़ें- MP में कब होंगे छात्र संघ चुनाव ? 2017 से नहीं हुए इलेक्शन, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!