Akhilesh Yadav on Dhirendra Shastri: यूपी के इटावा में कथावाचक के साथ हुए घटना को लेकर अभी विवाद चल ही रहा है कि इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कथावचकों के भारी भरकम फीस को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा कि किसी कि हैसियत है क्या जो धीरेंद्र शास्त्री को अपने घर कथा करने के लिए बुला ले.
पता लगवा लीजिए धीरेंद्र शास्त्री की फीस
दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में यह बयान दिया. उन्होंने देश के बड़े-बड़े प्रमुख कथावाचकों के फीस को लेकर विवादित बयान दिया है. खासतौर पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर. उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम लेते हुए कहा कि "कई कथावाचक हैं जो 50 लख रुपए लेते है, किसी की हैसियत है कि धीरेंद्र शास्त्री को बुला ले अपने घर, कथा के लिए, अंडर टेबल लेते है, पता लगवा लीजिए धीरेंद्र शास्त्री की फीस कितनी होगी".
गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को लेकर यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब यूपी इटावा के दादरपुर गांव में कथा वाचक और उनके सहयोगी के कथित जाति-आधारित मुंडन को लेकर बवाल चल रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा "इटावा में कथावाचकों के साथ जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं लखनऊ में इन कथावाचकों को बुलाकर सम्मानित किया ताकि समाज में बढ़ती जातिय दूरियों को रोका जा सके."
क्या करते हैं धीरेंद्र शास्त्री
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है, भागवत कथा और हनुमत कथा सुनाते हैं. धीरेंद्र शास्त्री देश के प्रसिद्ध कथावाचकों में से एक हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बालाजी हनुमान के परम भक्त हैं और उनकी कथाएं सुनाते हैं. देश से लेकर विदेशों तक उनके बड़ी संख्या में भक्त हैं. ऐसे में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की फीस को लेकर इस तरह के सवाल खड़े करना सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मुश्किल में डाल सकता है.
सोर्स- सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें- मां मैं आ गया! 22 साल बाद वनवास से लौटे पन्ना के राम.., स्वागत में जमकर बजे ढोल नगाड़े
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!