Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में 60 से ज़्यादा सरपंचों ने सामूहिक रूप से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. नाराज़ सरपंचों ने जिला पंचायत सभागार पन्ना में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का बहिष्कार किया और जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर अपनी समस्याएं बताईं. साथ ही बीजेपी जिला अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा. सरपंचों का आरोप है कि मौजूदा सरकार में उनके अधिकारों का हनन हो रहा है.
यह भी पढ़ें: 'महिला बलात्कार नहीं कर सकती है, लेकिन उकसा सकती है', MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
60 से ज्यादा सरपंचों ने भाजपा की सदस्यता से दिया इस्तीफा
दरअसल पन्ना में सरपंच संघ के 60 से ज्यादा सदस्यों ने सामूहिक रूप से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मनरेगा में किए जा रहे बदलाव और मजदूरों को भुगतान में हो रही देरी समेत जिला पंचायत में आयोजित प्रशिक्षण का बहिष्कार किया और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा. सरपंचों ने भाजपा जिला अध्यक्ष को भी ज्ञापन सौंपा, जिसमें मनरेगा की अनदेखी का आरोप लगाया गया है. भाजपा जिला अध्यक्ष ने सरपंचों की स्थानीय समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.
जानिए क्या है नाराजगी की वजह
ज्ञापन में सरपंचों ने कहा है कि पलायन रोकने के लिए शुरू की गई महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम की मप्र सरकार द्वारा उपेक्षा की जा रही है. इस योजना में हर दिन नए बदलाव किए जा रहे हैं. जिससे ऐसा लगता है कि सरकार इस योजना को बंद करना चाहती है. जिससे इसका क्रियान्वयन संभव नहीं हो पा रहा है. साथ ही इस योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी का भुगतान भी तीन महीने तक लंबित रहता है. जिससे कोई भी मजदूर गांव में काम करने के लिए आने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें: MP Board Result-28 मार्च को जारी होगा 5वीं-8वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
भाजपा सरकार का विरोध
भाजपा समर्थित सरपंचों ने कहा कि चूंकि वे भाजपा सरकार का विरोध करने जा रहे हैं, इसलिए उन्होंने सबसे पहले नैतिक आधार पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता छोड़ी है. इस पूरे मामले पर भाजपा जिला अध्यक्ष का कहना है कि वे जिला पंचायत के सीईओ और पन्ना कलेक्टर से बात कर सरपंचों की स्थानीय समस्याओं का निराकरण कराएंगे और शेष समस्याओं के लिए भोपाल के लिए पत्र लिखेंगे.
बुंदेलखंड में प्रभावी भूमिका में रहते हैं स्थानीय जनप्रतिनिधि
बताया जा रहा है कि सरपंचों ने उनके अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया है. जिसके चलते उन्होंने बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया है. खास बात यह है कि बुंदेलखंड ग्रामीण इलाका माना जाता है. जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों का अच्छा प्रभाव माना जाता है, खास तौर पर सरपंचों का. पन्ना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय इलाके में आता है. ऐसे में बीजेपी के लिए यह बड़ी बात हो सकती है. इस मामले में सरपंचों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपा है.