trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12659720
Home >>Madhya Pradesh - MP

PM मोदी के बाद अब अमित शाह आ रहे भोपाल, ऐसा है प्लान, GIS से उम्मीदें अपार

Global Investors Summit: पीएम मोदी के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज भोपाल आ रहे हैं, जहां वह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन करेंगे. 

Advertisement
अमित शाह का भोपाल दौरा
अमित शाह का भोपाल दौरा
Arpit Pandey|Updated: Feb 25, 2025, 09:38 AM IST
Share

Bhopal News: भोपाल में चल रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आज समापन होगा. खास बात यह है कि पीएम मोदी के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी भोपाल पहुंच रहे हैं, जहां बीजेपी के सीनियर नेता उनका स्वागत करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान अमित शाह भी उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे और मध्य प्रदेश में होने वाले निवेश पर अपनी राय रखेंगे. वह देश के जाने माने उद्योगपतियों से चर्चा कर सकते हैं, अमित शाह के साथ विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और इन्वेस्टर्स भी मौजूद रहेंगे, उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, के.आर नायडू और गजेंद्र सिंह शेखावत भी साथ रहेंगे. 

22 लाख करोड़ का निवेश 

बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के पहले दिन ही 22 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे प्रदेश में 13 लाख 43 हजार 468 रोजगार मिलेंगे. ऐसे में आज अमित शाह भी उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे. क्योंकि अडाणी ग्रुप ने भी मध्य प्रदेश में बड़ा इनवेस्ट करने का प्लान बनाया है. इसलिए वह 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे. इसलिए पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह का दौरा भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिहाज से अहम माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः MP Board Exam: 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, लाखों विद्यार्थी होंगे शामिल

सीएम मोहन से होगी मुलाकात 

अमित शाह 4 बजकर 20 मिनट पर भोपाल पहुंचेंगे, जहां सीएम मोहन यादव समेत बीजेपी के सीनियर नेता उनका स्वागत करेंगे. इस दौरान वह सीधे जीएसआई हॉल पहुंचेंगे और कार्यक्रम का समापन करेंगे. इसके बाद वह उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे औ बाद में सीएम मोहन यादव के साथ भी मीटिंग करेंगे. खास बात यह है कि शाम को मीडिया ब्रीफिंग का कार्यक्रम भी रखा गया है. माना जा रहा है कि अमित शाह रात भोपाल में भी रुक सकते हैं. हालांकि अभी इसको लेकर कोई क्लीयर जानकारी नहीं आई है. 

पीएम मोदी और शाह का फोकस 

यह आयोजन मध्य प्रदेश के लिहाज से अहम माना जा रहा है. क्योंकि इसमें बड़ा निवेश आ रहा है. इसलिए खुद पीएम मोदी और अमित शाह इस आयोजन पर अपना खास फोकस बनाए हुए हैं, ताकि उपयोगिता से मध्य प्रदेश में निवेश पहुंच सके. निवेश प्रदेश के लिहाज से भी अहम है. इसलिए तेजी से इस पर काम किया जा रहा है. यही वजह है कि पहले पीएम मोदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अब अमित शाह इसका समापन करेंगे. 

ये भी पढ़ेंः उज्जैन के रेस्टोरेंट में खाने में मिला कांच, जांच में किचन की हालत भी खस्ता! नोटिस

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}